Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Flipkart: डिलीवरी बॉय की करतूत से लड़की हुई नाराज, सोशल मीडिया पर बताया पूरा मामला

Flipkart: डिलीवरी बॉय की करतूत से लड़की हुई नाराज, सोशल मीडिया पर बताया पूरा मामला

फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय के गलत व्यवहार से लड़की नाराज हुई। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए पूरा मामला बताया। पोस्ट इतना वायरल हुआ कि इस पर फ्लिपकार्ट ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Dec 22, 2023 20:36 IST, Updated : Dec 22, 2023 20:36 IST
डिलीवरी बॉय ने कस्टमर के साथ की बदतमीजी
Image Source : SOCIAL MEDIA डिलीवरी बॉय ने कस्टमर के साथ की बदतमीजी

आज के समय में E-Commerce प्लेटफॉर्म्स लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है। लोग अब घर बैठे ही अपने पसंद की चीजें मंगवा सकते हैं। पहले की तरह अब उन्हें दुकानों में भीड़ के बीच अपने पसंद की चीज चुनने की जद्दोजहत नहीं करनी पड़ती है। लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं कि इन सामानों को घर पर डिलीवर करने के लिए जो डिलीवरी बॉय आते हैं वो कस्टमर से काफी बदतमीजी से बात करते हैं। ऐसा ही एक मामला आजकल सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है। आइए बताते हैं कि यह मामला क्या है?

क्या है यह मामला?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर Deity नाम की एक लड़की ने अपने अकाउंट @gharkakabutar से एक पोस्ट शेयर किया। उसने पोस्ट में बताया कि, 'पापा ने फ्लिपकार्ट से कुछ सामान मंगवाया था। लेकिन वो अपने फोन में OTP नहीं ढूंढ पा रहे थे। इसपर डिलीवरी बॉय नाराज हो गया और कहा- कुछ आता नहीं है तो ऑर्डर क्यों करते हो।' लड़की ने आगे कहा कि, अब यहां से दोबारा कुछ भी ऑर्डर नहीं करेंगे। आप ग्राहकों से इस तरह बात नहीं कर सकते हैं।

यहां पढ़ें पूरा मामला

फ्लिपकार्ट ने माफी मांगी

लड़की का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। पोस्ट इतना वायरल हुआ कि फ्लिपकार्ट तक पहुंच गया और उन्होंने भी इस पर रिएक्शन दिया है। फ्लिपकार्ट ने लिखा, 'हम ऐसे मामलों को बहुत गंभीरता से लेते हैं। हम तहे दिल से आपसे माफी मांगते हैं कि हमारे एग्जीक्यूटिव ने गलत व्यवहार किया। आप हमें इसे सॉल्व करने का एक मौका दीजिए।'

फ्लिपकार्ट ने माफी मांगी

Image Source : SOCIAL MEDIA
फ्लिपकार्ट ने माफी मांगी

लोगों ने क्या कहा?

खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 1 लाख 25 हजार लोग देख चुके हैं। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- यह सुनने के लिए सिक्योर पैकेजिंग फीस अलग से दो। दूसरे यूजर ने लिखा- यह सुनकर दुख हुआ। अब फ्लिपकार्ट से कुछ भी ऑर्डर मत करना।

ये भी पढ़ें-

'Vande Bharat Train' थीम पर शख्स ने खोला शानदार रेस्तरां, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

महीने भर पत्नी ने अपने पति से चुराए पैसे, पोल खुलने पर कहा- 'ईमानदारी से चुराया है'

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement