Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. चोरी से शुरू हुई इस कपल की लवस्टोरी, चोर ने लड़की का मोबाइल और दिल दोनों चुराया

चोरी से शुरू हुई इस कपल की लवस्टोरी, चोर ने लड़की का मोबाइल और दिल दोनों चुराया

सोशल मीडिया पर एक लव स्टोरी बहुत वायरल हो रही है जिसमें एक लड़की उस शख्स को अपना दिल दे बैठी जिसने उसका फोन चुराया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 28, 2023 10:47 IST, Updated : Jul 28, 2023 10:47 IST
लड़की और उसका फोन चोर बॉयफ्रेंड।
Image Source : SOCIAL MEDIA लड़की और उसका फोन चोर बॉयफ्रेंड।

प्यार कब और किससे हो जाए ये कोई नहीं जानता। इस पर किसी का कोई बस नहीं चलता जो खुद को रोक ले या किसी और को प्यार करने के लिए मजबूर कर दे। सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक लव स्टोरी खूब चर्चा में है। ब्राजील की एक लड़की ने अपना दिल उसी शख्स को दे दिया जिसने उसका मोबाइल चुराया था। ट्विटर पर इस लवस्टोरी को @Miltonneves नाम के यूजर ने शेयर किया। जिसमें एक शख्स इस कपल का इंटरव्यू ले रहा है। कपल ने इंटरव्यू लेने वाले शख्स से अपनी इस लव स्टोरी को शेयर किया। 

Related Stories

फोन चोरी करने वाले को दिल दे बैठी लड़की

जब इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति इमैनुएला नाम की लड़की से पूछता है कि वह लड़के से कैसे मिली तो इमैनुएला ने बताया कि एक दिन मैं सड़क पर टहल रही थी तभी वह मेरा फोन छीनकर फरार हो गया। लेकिन कुछ देर बाद वह वापस आया और मुझे मेरा फोन वापस लौटा दिया। उसकी ईमानदारी से मैं काफी प्रभावित हुई। वहीं, मोबाइल छीनने वाले लड़के ने कहा कि उस वक्त मेरे बहुत बुरे दिन चल रहे थे। मेरी कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं थी। जब मैं मोबाइल लेकर भागा तब मुझे उसके फोन में उसकी फोटो दिखाई दी। जिसके बाद मैं उसकी खूबसूरती पर फिदा हो गया और मैंने लड़की का फोन उसे वापस लौटाने का फैसला कर लिया।

चोर ने लड़की का फोन वापस लौटाया

लड़के ने आगे बताया कि मुझे मोबाइल लूटने का बहुत अफसोस हुआ और मैं वापस आया उसे मोबाइल लौटाया और उससे माफी मांग ली। फिलहाल ये कपल फिछले दो साल से डेट कर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। कई लोग इस लव स्टोरी पर यकीन नहीं कर रहे। लोगों का कहना है कि कहीं ये प्रैंक वीडियो तो नहीं।    

ये भी पढ़ें:

घर वालों से पैसे चुराकर रखी थी महिला, जब गई निकालने तो देखकर बेचारी के होश ही उड़ गए

उड़िसा के शिक्षक ने उगाया अनोखा आम, कीमत इतनी कि खरीदने के लिए लेना पड़ जाएगा लोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail