सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी दो लोगों के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट वायरल होता है तो कभी जॉब के लिए किया हुआ अजीब मेल का स्क्रीनशॉट वायरल होता है। कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी सड़क पर बाइक चलाते हुए स्टंट करने वाले लड़कों का भी वीडियो वायरल होता है। मगर ऐसा ही नहीं है कि हमेशा लड़के ही स्टंट करते हैं। कभी-कभी लड़कियों का भी स्टंट करते हुए वाहन चलाने का वीडियो वायरल होता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक लड़की सड़क पर स्कूटी चला रही है। पहले तो वो अपने कोहनी को लॉक कर लेती है और स्कूटी चलाती दिखती है। इसके बाद नजर आता है कि स्कूटी चलाते हुए वो हैंडल को छोड़ देती है और कमर पर हाथ रखकर सीट पर पीछे की तरफ लेट जाती है। इसके बाद वो उठती है और फिर से पहले की तरह स्कूटी को चलाने लगती है। कार में जा रहे लोगों ने इसका वीडियो बनाया जो अब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Decentladki1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इनको गिरने का डर नहीं लगता।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- रोड डरा हुआ है टूटने से। दूसरे यूजर ने लिखा- इनका तो पता नहीं पर किसी दूसरे को ये मार सकते हैं ऐसे। तीसरे यूजर ने लिखा- इसने मैजिक मोमेंट पी हुई है। चौथे यूजर ने लिखा- लाइफ का प्रीमियम सब्सिक्रिप्शन है। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये फिजिक्स जानती है।
ये भी पढ़ें-
भाई के आगे तो मशीन भी फेल हो जाए, रफ्तार देख आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी
ईंट लगाने की यह कौन सी तकनीक आ गई है? Video देख आपको भी अपनी आंखों पर नहीं होगा यकीन