सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आपको हर वर्ग के लोग देखने को मिल जाएंगे। यूथ तो सोशल मीडिया पर है ही, उसके अलावा बच्चे और बुजुर्ग लोग भी आपको सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर दिख जाएंगे। कई बच्चे तो अपने व्लॉग के कारण वायरल भी होते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप हर दिन वहां वायरल होने वाले वीडियो को देखते ही होंगे। कई तरह के वीडियो को लोग पोस्ट करते हैं और जो वीडियो लोगों का ध्यान खींच लेते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने कई लड़कों और आदमियों का दिल जीत लिया है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक लड़की पुरुषों की समस्याओं की बात कर रही है। वह कहती है, 'किसने कहा ये पुरुष प्रधान समाज है, ये तो पुरुष परेशान समाज है। इन पुरुषों के जीवन में इतनी परेशानियां है कि औरतों को तो अंदाजा ही नहीं है। लड़कियों को तो फिर भी समाज में इज्जतदार जगह मिल जाती है मगर पुरुषों के लिए तो अलग-अलग पैरामीटर बना रखे हैं। अगर दिन भर घर में बैठा तो निठल्ला है और दिन भर बाहर है तो लफंगा है। अगर पैसे कम कमा रहा है तो समाज अनसक्सेसफुल कह रहा है और पैसे ज्यादा कमा रहा है तो समाज 2 नंबर का कह रहा है। अगर लड़का दहेज ले रहा है तो लालची है और नहीं ले रहा है तो कुछ कमी होगी।' इस तरह पूरे वीडियो में वो अलग-अलग चीजों पर बात कर रही है और उसकी बातें सुनकर ऐसा लग रहा है जैसे पुरुषों के जीवन पर लड़की ने PhD किया हुआ है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @kattappa_12 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 75 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इस बहन को 100 तोपों की सलामी। दूसरे यूजर ने लिखा- धन्यवाद बहन, हम लोगों का दुख दर्द समझने के लिए। तीसरे यूजर ने लिखा- मुझे ऐसी ही लड़की चाहिए। चौथे यूजर ने लिखा- इनको पुरुष आयोग का अध्यक्ष बनाया जाए। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये महारानी है कौन।
ये भी पढ़ें-
चिता पर लेटे मृतक को पिलाई गई शराब और सिगरेट, Video देख लोग कर रहे भाईचारे की तारीफ