![श्मशान घाट में डांस करती दिखी लड़की](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
रील बनाने का चस्का लोगों को इस कदर लगा हुआ है कि ना वे जगह देख रहे हैं और ना ही हालात। जब मन हुआ बस कैमरा लेकर शुरू हो जा रहे हैं। कैमरे के सामने लाज-शर्म छोड़ बस वायरल होने की हर एक जुगत लगा रहे हैं। हाल में कुछ ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिला। जहां एक लड़की को श्मशान घाट पर डांस करते हुए रील बनाते देखा गया। लड़की ने ये वीडियो वायरल होने के ही उद्देश्य से बनाया था। जिसमें वह कामयाब रही। लड़की का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अस्थि कलश के सामने लड़की ने किया डांस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की श्मशान घाट पर साड़ी पहनकर ‘बरसात’ फिल्म के गाने ‘लव तुझे लव मैं करती हूं’ पर डांस कर रही हैं। वीडियो देखने से यह साफ तौर पर समझ आ रहा है कि लड़की ने इस वीडियो को सिर्फ व्यूज और लाइक्स के लिए बनाया होगा। वीडियो में वह एक अस्थियों से भरे मटके के सामने डांस कर रही है। वीडियो बनाने वाली इस लड़की का नाम साइबा है। जो इंस्टाग्राम पर आपको इसी तरह के वीडियो बनाते दिख जाएगी। उसके इंस्टाग्राम पर 19 लाख फॉलोअर्स हो चुके हैं।
वीडियो देख लोगों ने किए मजेदार कमेंट
वीडियो के इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। जबकि तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- मत कर पगली वरना मुर्दा भी जाग उठेगा। दूसरे ने लिखा- अगर इस लड़की पर मरे हुए ने प्यार दिखा दिया तो प्यार का नाम इसकी जिंदगी से हट जाएगा। तीसरे ने लिखा- श्मशान में भी अब मुर्दों को चैन की सांस नहीं लेने दे रही है ये औरत।
ये भी पढ़ें:
पब्लिक प्लेस पर रील बना रही थीं दीदी, Video में आगे जो हुआ देख आपके दिल को भी मिलेगा सुकून
Video: रनवे पर खड़ी थी फ्लाइट, अचानक आसमान से गिरी बिजली, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ यह अद्भुत नजारा