इस दुनिया में सांपों की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं। जिनमें से कुछ अपने जहरीले होने की वजह से जाने जाते हैं तो कुछ अपने विशालकाय शरीर की वजह से। हाल में एक ऐसे ही विशालकाय सांप का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सर्कुलेट हो रहा है। जिसमें सांप की लंबाई देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई। दरअसल, उस सांप की लंबाई एक पेड़ की लंबाई जितनी थी। जिसे उसने खड़े-खड़े होकर ही नाप दिया।
बाप रे! इतना बड़ा सांप
आपने देखा होगा कि जमीन पर रेंगने वाले सांप कभी-कभी अपने फन उठाकर कुछ ऊंचाई तक खड़े हो जाते हैं। लेकिन भारी-भरकम और विशालकाय शरीर वाले सांपों के लिए ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल है। मगर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां एक विशालकाय सांप पेड़ की बराबरी की ऊंचाई तक खड़ा हो जाता है और धीरे-धीरे उस पर लिपटते हुए उस पर चढ़ने भी लगता है। पेड़ की लंबाई करीब 10-12 फुट रही होगी और ऐसे में वह सांप उसकी बराबरा में खड़े होकर उस पर चढ़ जाता है। जैसे ही वह सांप पेड़ पर चढ़कर लिपट जाता है, वैसे ही उसके शरीर का बाकी हिस्सा पेड़ से लटकने लगता है। जिसे देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन करना बहुत मुश्किल हो रहा है।
सांप को देख हैरत में डूबे लोग
इस वायरल वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने X हैंडल @susantanda3 से शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है- "भारत के जंगल में एक और दिन, इतना विशाल सांप कि इसके नाम रिकॉर्ड दायर हो जाए।" इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 25 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वायरल वीडियो कहां का है यह पूछा है। जिसके जवाब में एक अन्य यूजर ने बताया कि ये वीडियो पूर्वी उत्तर प्रदेश का है। जबकि कई लोगों ने इस वीडियो को AI निर्मित बताया।
ये भी पढ़ें:
मुझे फड़क नहीं पड़ता से लेकर चीन टपाक डम डम तक, ये रहे इस साल के सबसे ज्यादा वायरल होने वाले Memes
'हमारे यहां बिजली के तार कपड़े सुखाने के लिए ही होते हैं', मौत से खेल रहे चचा का Video हुआ वायरल