Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ये कोई फिल्मी सीन नहीं बल्कि हकीकत है, समुद्र में आया तूफान, देखते ही देखते डूब गए सारे जहाज

ये कोई फिल्मी सीन नहीं बल्कि हकीकत है, समुद्र में आया तूफान, देखते ही देखते डूब गए सारे जहाज

समुद्र में उठी भयंकर रेतीली आंधी ने जहाजों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसका वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 17, 2025 23:59 IST, Updated : Mar 17, 2025 23:59 IST
तूफान के चपेट में जहाज
Image Source : SOCIAL MEDIA तूफान के चपेट में जहाज

समुद्र देखने में जितना खूबसूरत लगता है, उतना ही वह खतरनाक भी होता है। इस समुद्र में ना जाने कितनी जानें खप गईं। हाल में समुद्र की ऐसी ही भयावता को दिखाते एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर केजी स वायरल हो रहा है। जिसमें समुद्र के बीचों-बीच एक विशालकाय रेत का तूफान उठता दिखाई दे रहा है, जो पानी के जहाजों को अपनी चपेट में लेता नजर आ रहा है। यह दृश्य इतना खतरनाक और डरावना है कि इसे जिसने भी देखा वह सहम गया। 

समुद्र में उठा रेतीला तूफान

आमतौर पर समुद्र में लहरों के ऊँचे उठने की घटनाएं देखने को मिलती हैं, लेकिन इस तरह का रेत का तूफान बहुत ही दुर्लभ होता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही जहाज आगे बढ़ता है, अचानक एक बड़ा रेत का बादल उसके सामने आ जाता है और कुछ ही क्षणों में जहाज उसमें पूरी तरह से समा जाता है। इस तरह के रेतीले तूफान को ‘हबूब’ कहा जाता है, जो मुख्य रूप से शुष्क और तटीय क्षेत्रों में तेज हवाओं के कारण बनते हैं। जब गर्म हवा तेज रफ्तार से बहती है, तो वह रेतीली सतह को उठाकर हवा में मिला देती है, जिससे यह तूफान बनता है। आमतौर पर यह रेगिस्तानी इलाकों में देखने को मिलता है, लेकिन जब यह समुद्र तक पहुंचता है, तो नजारा और भी खतरनाक हो जाता है।

वीडियो देख हैरत में डूबे लोग

इस तूफान की चपेट में आए जहाजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि धूल और रेत के कारण कुछ समय के लिए दृश्यता लगभग समाप्त हो गई थी। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि प्रकृति कितनी शक्तिशाली है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। लाखों लोगों ने  इस वीडियो को देख चुके हैं और हजारों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, मुझे ऐसा लग रहा है जैसे यह किसी हॉरर फिल्म का सीन हो। वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, यह सच में हैरान करने वाला है, कभी नहीं सोचा था कि समुद्र में ऐसा हो सकता है। कई लोगों ने इसे प्रकृति का प्रकोप बताते हुए चिंता भी जताई कि ऐसे बदलाव पर्यावरण पर क्या असर डाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान में भी एलन मस्क! सोशल मीडिया पर छाया पाकिस्तानी शख्स का वीडियो

जहां IITian रुकता है वहां से बिहारी जुगाड़ शुरू होता है, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

...तो इस वजह से पुरुष महिलाओं से कम जीते हैं, इन आदमियों का Video देख आप समझ जाएंगे पूरी बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement