Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मोबाइल चलाने वाले बच्चों को पकड़ रहा है भूत! रांची में बने इस झांकी को देख डर के साये में जी रहा है बच्चा पार्टी

मोबाइल चलाने वाले बच्चों को पकड़ रहा है भूत! रांची में बने इस झांकी को देख डर के साये में जी रहा है बच्चा पार्टी

बच्चों के मन में मोबाइल को लेकर डर का माहौल बनाने के लिए एक विशेष उपाय अपनाया गया है। जिसमें बच्चों के मन में यह डर बैठाने की कोशिश की जा रही है कि ज्यादा मोबाइल चलाने वाले बच्चों को भूत उठा ले जाते हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 07, 2025 16:38 IST, Updated : Jan 07, 2025 16:38 IST
बच्चों को डराने के लिए बनाई गई भूतों के मंडली की झांकी
Image Source : SOCIAL MEDIA बच्चों को डराने के लिए बनाई गई भूतों के मंडली की झांकी

इस दुनिया में हर कोई अपना सबसे ज्यादा समय मोबाइल पर बिता रहा है। बच्चे, बूढ़े और जवान आज कल सभी के हाथ में स्मार्टफोन हैं और अब वहीं उनकी दुनिया है। जिसे देखो हर किसी की नजरें मोबाइल की स्क्रीन पर गड़ी हुई है। बड़े लोगों को देख-देख छोटे बच्चे भी अपना पूरा समय फोन पर बिता रहे हैं। मोबाइल के चक्कर में बच्चों का बाहर निकलकर खेलना भी बंद हो चुका है। बच्चे आउट डोर गेम्स छोड़ मोबाइल और कंप्यूटर की स्क्रीन पर गेम खेल रहे हैं। इन सबसे बच्चों के मानसिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ता है। बच्चों के मोबाइल की लत से माता-पिता भी परेशान हैं। ऐसे में बच्चों के इस लत को छुड़ाने के लिए बेहद ही खास तरीका अपनाया जा रहा है। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बच्चों को डराने के लिए बनाई गई है भूतों की झांकी

वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरे दिन मोबाइल में लगे रहने वाले बच्चों को डराने के लिए भूतों की मंडली की एक झांकी तैयार की गई है। जिसमें एक विशालकाय भूत अपने हाथ में एक बच्ची को उलटा लटकाए दिख रहा है। झांकी में बने भूत मशीन पर सेट हैं और चारों तरफ घूम रहे हैं। उन्हें डरावने कपड़ों के साथ-साथ उनका हुलिया भी बिल्कुल फिल्मों में दिखने वाले भूतों की तरह रखा गया है। उनमें से एक विशालकाय  भूत बच्ची के पुतले को उलटा लटकाए हुए है। बच्ची के पुतले के अंदर एक रिकॉर्डेड वॉयस भी फिट की गई है। जिसमें बच्ची को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "मुझे छोड़ दो, मुझे छोड़ दो। अब मैं मोबाइल कभी भी नहीं चलाऊंगी। मम्मी मुझे बचाओ।" 

भयावह भूत को देख कोई भी बच्चा डर जाएगा

झांकी में बना विशालकाय भूत देखने में बहुत ही भयावह लग रहा है। उसकी आंखों में दो जलती हुई लाइटें लगाई गई हैं। साथ ही सिर पर दो सिंग भी बना दिए गए हैं और मुंह में बने जुबान पर भी चमकती लाइट की ट्यूब लगाई गई है। जिसे देखते ही बच्चों की हालत खराब हो जाएगी। इस झांकी के जरिए मोबाइल चलाने वाले बच्चों के मन में मोबाइल चलाने को लेकर डर भरा जा रहा है। बच्चों के मन में ये भरा जा रहा है कि मोबाइल चलाने वाले बच्चों को भूत ऐसे ही उलटा लटकाकर मारेगा। ताकि बच्चे जब भी मोबाइल चलाएं, तब उनके मन में भूत का खौफ बन जाए और वे मोबाइल चलाना छोड़ दें। 

झारखंड के रांची में बनाई गई है ये झांकी

भूतों का यह खौफनाक वीडियो इंस्टाग्राम पर @joharranchi नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 7 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा और साढ़े 6 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में दिख रही झांकी को लेकर कुछ जानकारी भी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि इस झांकी को झारखंड के रांची में बिहार क्लब के पास बनाया गया है। 

ये भी पढ़ें:

Video: काफी तेज खोपड़ी की निकलीं दीदी! फटा नोट चलाने के लिए लगाया ऐसा दिमाग कि सिर पकड़कर बैठ गया दुकानदार

भाई ने तो SpaceX और Elon Musk दोनों का फ्यूचर खतरे में डाल दिया, नहीं हो रहा यकीन तो खुद देख लें ये Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement