Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ट्रेन के उल्टी तरफ उतर रहा था यात्री, मरते-मरते बचा शख्स, Video में देखें कैसे बची जान

ट्रेन के उल्टी तरफ उतर रहा था यात्री, मरते-मरते बचा शख्स, Video में देखें कैसे बची जान

ट्रेन से लोगों के हादसे के वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं। ऐसे में हमें इन हादसों से सबक भी लेनी चाहिए। हाल में वायरल हो रहे वीडियो में भी लापरवाही की वजह से हादसा होते देखा गया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Oct 28, 2024 14:25 IST, Updated : Oct 28, 2024 15:13 IST
ट्रेन से गिरा यात्री
Image Source : SOCIAL MEDIA ट्रेन से गिरा यात्री

मुंबई की लाइफ लाइन वहां की लोकल ट्रेनें हैं। जिसमें लाखों लोग हर रोज यात्रा करते हैं। पीक ऑवर्स में तो ट्रेनों में पार रखने भर की भी जगह नहीं बचती। लोग इतने जल्दी में रहते हैं कि एक दूसरे को कुचलते हुए आगे निकल जाते हैं। जल्दबाजी में ट्रेन पर चढ़ने और उतरने में कई लोग हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। जिसके वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल में एक ऐसा ही वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। जिसमें यात्री को ट्रेन के ऊल्टे साइड उतरना भारी पड़ गया। यात्री के इस लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

ट्रेन से उतरते वक्त शख्स हुआ हादसे का शिकार

वैसे जो लोग भी मुंबई में नए होते हैं। उन्हें पता नहीं होता की ट्रेन धीमे होने पर किस तरह से उतरा जाता है, ऐसे में वे हादसे का शिकार हो जाते हैं। इस वीडियो में भी कुछ वैसा ही देखने को मिला। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एक्सप्रेस ट्रेन के दरवाजे से शख्स चलती हुई ट्रेन के विरुद्ध दिशा में उतर जाता है और वह लड़खड़ा के नीचे गिर जाता है। किस्मत उसकी अच्छी थी जो वह ट्रेन के पटरी के नीचे नहीं आता। वह दरवाजे में ही लटका रहता है और प्लेटफॉर्म से घिसट रहा होता है। यात्री जैसे ही दरवाजे से लटकता है स्टेशन पर खड़े अन्य लोग उसे बचाने के लिए उसकी तरफ दौड़े चले आते हैं। फिर उसे कुछ समझाते हैं। घटना में यात्री की जान बाल-बाल बचती है।

वीडियो देख लोगों ने दिए सेफ्टी टिप्स

वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब सर्कुलेट हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर suraj_patel_jj नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 3 करोड़ 70 लाख लोगों ने देखा और करीब 7 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं, इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है।

ये भी पढ़ें:

ऐसे कौन करता है भाई! छुहारे लूटने के लिए हुई मारपीट, शादी में आए मेहमानों के बीच जमकर चलीं कुर्सियां, देखें Video

बहन डर गई... बहन डर गई...! डॉक्टर के हाथों में सुई देखते ही रोने लगी लड़की, देखें Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement