सड़क पर आपने लोडर वाहनों को चलते हुए तो देखा ही होगा। जिसमें कई वाहनों पर लोग शायरियां या फिर कोई चेतावनी लिखवा लेते हैं। जैसे- 'मालिक की गाड़ी, ड्राइवर का पसीना, चलती है रोड पर बन कर हसीना' या फिर 'लटक मत, पटक दूंगी।' गाड़ी पर ऐसी पंक्तियां लिखवाना आम बात है। लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रक या फिर लॉरी पर शायरी लिखवाना कानून के मुताबिक गलत है। ट्रैफिक पुलिस इसके लिए भी आपका चालान काट सकती है।
ट्रक पर शायरी लिखवाना ड्राइवर को पड़ा भारी
ऐसे ही ट्रक पर शायरी लिखवाकर चलना एक ड्राइवर को बहुत भारी पड़ गया। दरअसल, एक ट्रक ड्राइवर अपने वाहन पर 'हंस मत पगली प्यार हो जाएगा' लिखवाए हुए था। जिसके बाद उसकी ट्रक पकड़ी गई। जब ट्रक पर लिखे इस पंक्ति पर ट्रैफिक पुलिस की नजर पड़ी तो उसने बेचारे ड्राइवर की सारी इज्जत ही उतार दी। फिलहाल इस मामले का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस ट्रक पर लिखे पंक्ति को पढ़ता है और फिर ड्राइवर की खिल्ली उड़ाने लगता है।
पुलिस वाले ने ड्राइवर की जमकर उड़ाई खिल्ली
ट्रैफिक पुलिस वाले को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "हंस मत पगली प्यार हो जाएगा" क्यों लिखवाया है? मतलब किससे प्यार हो जाएगा। तुम इतने खूबसूरत हो? ड्राइवर अभी कुछ जवाब देता उससे पहले ट्रैफिक पुलिस वाला फिर से बोल पड़ता है कि, "मतलब तुम ड्राइव कर रहे हो और बगल में कोई लड़की खड़ी है, जो तुम्हारी तरफ देखेगी तो क्या सोचेगी? इसलिए लगाए हो ना इसको? गलत बात है।" इसके बाद वह पुलिस वाला एक बार फिर से ट्रक का मुआयना करता है और उसे फिर से दूसरी तरफ वहीं पंक्ति लिखी मिल जाती है। इस पर पुलिसकर्मी फिर से तंज कसते हुए कहता है कि ड्राइवर साहब आप तो गजब के खूबसूरत हो। फिर वह ड्राइवर से पूछता है कि ड्राइविंग के अलावा और भी कुछ करते हो? कहीं फिल्म वगैरह में काम तो नहीं करते?
वीडियो देख मजे ले रहे हैं यूजर्स
पुलिस वाले की बातें सुनकर ड्राइवर चुपचाप खड़ा रहता है और उसे यह समझ नहीं आता कि आखिर वह पुलिस वाले को इन सवालों के क्या जवाब दे। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ghantaa नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: