Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ताला लगाने के इस तरीके को देख सदमे में चला गया चोर समाज, Video देख आप भी कहेंगे - गजब जुगाड़ लगाया है भाई

ताला लगाने के इस तरीके को देख सदमे में चला गया चोर समाज, Video देख आप भी कहेंगे - गजब जुगाड़ लगाया है भाई

घर के दरवाजे में लगाने जाने वाले लॉक का ऐसा जुगाड़ देख हर कोई हैरान रह गया। इस जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Nov 12, 2024 17:46 IST, Updated : Nov 12, 2024 17:46 IST
दरवाजे में लगाया गया लॉक खुलने का नाम नहीं लेगा
Image Source : SOCIAL MEDIA दरवाजे में लगाया गया लॉक खुलने का नाम नहीं लेगा

चोरों से बचने के लिए लोग अपने घरों में मजबूत से मजबूत ताला लगाते हैं। कई बार तो लोगों को ताले से संतुष्टि नहीं मिलती तो वे अपने घरों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी लगा देते हैं। चोरी से बचने के लिए लोग  सुरक्षा के हर उपाय को आजमाते हैं। फिर भी आज कल के शातिर चोरों के आगे हर जुगाड़ फेल होते नजर आ रहा है। आज कल चोरों के पास हर ताले को तोड़ने की तरकीब है। लेकिन सोशल मीडिया पर चोरों से बचने के लिए ताला लगाने का एक ऐसा जुगाड़ दिखाया गया है, जिसे शायद ही कभी किसी ने देखा हो। वायरल वीडियो में दरवाजे के कुंडी में ताले को ऐसे टेक्निक से लगाया गया है कि पूरा चोर समाज इस वीडियो को देख सदमे में चला गया है। दरवाजे पर ताला लगाने के इस तरकीब को देख चोर का भी दिमाग सन्न रह जाएगा। चोर के साथ-साथ इस वीडियो को देख आप भी हैरान रह जाएंगे। 

Related Stories

वीडियो को देख चोरों की कम्युनिटी में डर का माहौल

वायरल हो रहे इस वीडियो में गेट को लॉक करने के लिए दरवाजे के कुंडी को इस तरह से लॉक किया गया है कि चोर उस कुंडी को किसी जन्म में भी नहीं खोल पाएंगे। इस वीडियो में जो सबसे हैरान कर देने वाली बात है, वो ये कि इस ताले को नॉर्मल तरीके से नहीं लगाया गया है। जुगाड़ लगाने वाले ने ताले के साथ ऐसा एक्पेरिमेंट किया है कि उसकी सोच की दाद देनी पड़ेगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि ताले को कुंडी के जस्ट पीछे एक एक्स्ट्रा हुक के साथ वेल्डिंग किया गया है, जिसमें उस ताले को लटकाया गया है। अगर कोई इस ताले को खोलने की कोशिश करेगा तो कुंडी पीछे की ओर लगे ताले में फंस जाएगी और इस वजह से न तो वो आगे आ पाएगी और ना ही खुल पाएगी। इस जुगाड़ की वजह से आप देखेंगे कि कुंडी में ताले को फंसाए बिना ही गेट को एक मजबूत सुरक्षा मिल गई है। 

लोगों ने कमेंट कर चोरों के लिए मजे

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @humoursfamily नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक डेढ़ करोड़ लोगों ने देखा और 20 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - ऐसे तो चोरों के भूखे मरने की नौबत आ जाएगी। दूसरे ने लिखा -  जब फॉर्मूला गलत हो लेकिन आंसर सही आ जाए। तीसरे ने लिखा - चोरों के लिए तो ये आउट ऑफ सिलेबस है। 

ये भी पढ़ें:

अगले जनम मोहे बिटिया ही दीजो! लोग क्यों कहते हैं ऐसा, इस Video को देख समझ जाएंगे आप

Delhi Metro में कपल और शराबी युवक के बीच जमकर हुई मारपीट, लोग देखते रहे तमाशा और बनाते रहे Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement