सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन कुछ नया और अलग सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाता है। कुछ वीडियो मजेदार होते हैं तो कुछ वीडियो लोगों को गुस्सा दिलाने का काम करते हैं। वहीं कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने भी अब तक ऐसे तमाम वायरल वीडियो को देखा ही होगा। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और उसे देखने के बाद आप हैरान जरूर होंगे। वहीं लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स काली रंग की गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा करके कपड़े बेच रहा है। कार की डिक्की को खोलकर उस पर कपड़ों को लटकाया हुआ है। कार काफी महंगी वाली नजर आती है। वीडियो बनाने वाला शख्स जब कार से आगे जाता है तो एक बार फिर से वीडियो बनाता है और इस बार कार किस कंपनी की है, यह नजर आ जाता है। दरअसल वो शख्स मर्सिडीज की कार में कपड़े बेच रहा था और यही कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा है, 'बस इतना ही गरीब अमीर बनना है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने मजेदार कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- कार नहीं चलती फिरती दुकान है। दूसरे यूजर ने लिखा- मर्सिडीज के शेयर डाउन हो जाएंगे। तीसरे यूजर ने लिखा- EMI जमा करनी होगी भाई को। चौथे यूजर ने लिखा- भाई तेल का खर्चा निकाल रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- जिद करके कार ले ली, अब तेल भरवाने का पैसा नहीं, वैसे हालत लग रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
दीदी के दिमाग को दंडवत प्रणाम है, Video देख लेंगे तो आप अपना माथा पकड़ लोगे
इस उम्र में इतना अग्रेशन! चचा का Video जमकर हो रहा है वायरल, लोग भी कर रहे हैं रिएक्ट