सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन कई लोग अपने-अपने अकाउंट से कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं और उसमें जो सबसे अनोखा और लोगों का ध्यान खींचने वाला पोस्ट होता है, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। आप इंस्टाग्राम पर जाइए, फेसबुक या फिर एक्स प्लेटफॉर्म पर, हर जगह आपको हर दिन कुछ न कुछ ऐसे वायरल होता हुआ मिल ही जाएगा। कभी मजेदार वीडियो वायरल होता है तो कभी ऐसा स्क्रीनशॉट वायरल होता है जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है। अभी एक ऐसा ही स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है।
स्क्रीनशॉट हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
अभी जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है उसमें जो लोगों के बीच में बातचीत नजर आ रहा है। एक शख्स ने मैसेज किया है कि उसने पार्सल रिसीव कर लिया है। इसके बाद सामने वाले शख्स ने उसका धन्यवाद किया। यह सब होने के बाद उस शख्स ने उससे टिप मांगी। अब टिप का मैसेज पढ़ने के बाद सामने वाले शख्स ने लिखा, 'जी, कभी भी कास्ट से बाहर मोहब्बत नहीं करना।' यह मैसेज पढ़ने के बाद उस शख्स ने थैंक यू लिख दिया। अब इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हंसने लगेंगे।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'उसे बेस्ट टिप दी भाई।' खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देख लिया है। पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दिल टूटा आशिक लगता है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये वाली टिप मुझे भी मिली थी पर मैंने सुनी नहीं। तीसरे यूजर ने लिखा- पता नहीं क्यों पर कास्ट से बाहर वाली से ही प्यार होता है। चौथे यूजर ने लिखा- अच्छी वैल्यूएबल टिप दी है। एक अन्य यूजर ने लिखा- हां कास्ट से बाहर मत करना।
ये भी पढ़ें-
रील के लिए बच्चे के साथ ऐसा कौन करता है? Video देख लोगों ने कहा- 'मां के नाम पर कलंक'
ये देखो नारियल के पेड़ पर ही लगा दिया टावर, Video हो रहा है वायरल