Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: महिला को नहीं दिखा इंडिकेटर तो युवक ने कार से उतरकर मांगी माफी, बोला- मुझे माफ करिए मैडम

Video: महिला को नहीं दिखा इंडिकेटर तो युवक ने कार से उतरकर मांगी माफी, बोला- मुझे माफ करिए मैडम

हादसे के वीडियो में मीम्स कैसे? तोड़ा यह सुनकर जरूर अजीब लगा होगा, लेकिन ये वीडियो आपको जवाब देगा कि एक्सीडेंट का वीडियो मीम्स कैसे बनता है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Feb 13, 2023 20:45 IST, Updated : Feb 13, 2023 21:14 IST
viral video funny accident video
Image Source : INSTAGRAM/IAMVANSHBARI वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर आए दिन सड़क हादसों के अजीबोगरीब वीडियो वायरल देखने के लिए मिला जाते हैं। ऐसे कई हादसों के वीडियो देखकर आप हैरान रह जाते होंगे। इसमें कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें लोग मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर देते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि हादसे के वीडियो में मीम्स कैसे? तोड़ा यह सुनकर जरूर अजीब लगा होगा, लेकिन ये वीडियो आपको जवाब देगा कि एक्सीडेंट का वीडियो मीम्स कैसे बनता है।

महिला से बीच सड़क पर मांगी माफी 

इस वायरल वीडियो में देखिए युवक कैसे महिला से कह रहा है कि मैडम मैंने आपको इंडिकेटर दिया है। युवक कार की तरफ इशारा कर रहा है और कह रहा है कि मैंने आपको ये दिया है। युवक महिला के सामने जोर-जोर से माफी मांग रहा होता है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि महिला युवक से बहस कर रही है। युवक काफी देर तक माफी मांगता रहता है। वहां आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक बूढ़ी औरत आती हैं और उसे समझाती हैं। युवक बुढ़ी महिला का पैर छूता है। वो होथ जोड़ते हुए अपनी कार की ओर दिया चला जाता है। आप वीडियो में सुन सकते हैं कि मौके पर मौजूद लड़के हंस रहे होते हैं। 

यूजर्स के रिएक्शन चौंकाने वाले
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं इस वीडियो को अब तक दस लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर चौंकाने वाले रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं, जो पढ़ने लायक है। एक यूजर ने लिखा कि सारी गलती लड़के की है, ये गाड़ी लेकर क्यों निकल गया? एक यूजर ने लिखा कि भाई ने ड्रिंक नहीं की है, एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं, एक इंस्टा यूजर ने लिखा, 'जहां भी कुछ अजीब दिखे, बस कह देना कि शराब पी रखी है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement