Friday, February 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मेलानिया की हैट से लेकर चड्ढा पहनकर सिनेटर के आने तक, मीम सेना ने ट्रंप के शपथ समारोह का खूब बनाया मजाक

मेलानिया की हैट से लेकर चड्ढा पहनकर सिनेटर के आने तक, मीम सेना ने ट्रंप के शपथ समारोह का खूब बनाया मजाक

सोशल मीडिया पर ट्रंप के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही उनके शपथ ग्रहण समारोह से जुड़े मीम्स छा गए और मीम सेना ने खूब मजाक उड़ाया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 21, 2025 21:37 IST, Updated : Jan 21, 2025 21:38 IST
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पर बनाए गए मीम्स
Image Source : SOCIAL MEDIA ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पर बनाए गए मीम्स

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण समारोह की साक्षी पूरी दुनिया बनी। दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों के समक्ष ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। मेन कोर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की चर्चा हुई। इस दौरान सोशल मीडिया पर मीम सेना भी काफी एक्टिव देखी गई। ट्रंप के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर मीम सेना उनके शपथ ग्रहण समारोह का मजाक बनाने लगी। शपथ समारोह को लेकर एक से एक मीम शेयर किए गए। ऐसे में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मीम्स और सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार रिएक्शन लेकर आए हैं।

मेलेनिया ट्रंप की हैट और 'किस' पर बने मीम्स

बता दें कि ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप एक चौड़ी हैट पहनकर शपथ समारोह में शिरकत की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस पहनावे का मजाक उड़ाने लगे और तरह-तरह के मीम बनाकर शेयर किए।

इसके अलावा मेलानिया के इस हैट की वजह से डोनाल्ड ट्रंप मंच पर अपनी पत्नी को किस करने से भी चूक गए। इस वाकये को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब मजेदार मीम्स बने। सोशल मीडिया पर इस नजारे को 'किस मिस' नाम दिया गया। 

हिलेरी क्लिंटन पर बना मीम

इसी बीच पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में आया। इस वीडियो में ट्रम्प द्वारा मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर 'अमेरिका की खाड़ी' करने के निर्णय की घोषणा के बाद वे अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। जिसके बाद बिल क्लिंटन, जो उनके बगल में बैठे थे, उनकी ओर देखने लगे। इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया और मीम सेना ने इस पर भी मजेदार मीम्स बना डाले।

चचा के लिए तो यह डेली का प्रोग्राम है

अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स का सिग्नेचर पोज तो आपको याद ही होगा। इस पोज में वह तब नजर आए थे जब साल 2021 में जो बिडेन का वेलकम किया गया था। अपने इस सिग्नेचर पोज की वजह से बर्नी सैंडर्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। एक बार फिर से वह ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में अपने उसी पोज में फिर दिखें। इस बार, सैंडर्स अपने हाथ जोड़कर बैठे रहें, जबकि दर्शकों ने ट्रम्प के भाषण के दौरान खूब तालियाँ बजाईं। बर्नी सैंडर्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हुआ और लोगों ने कहा कि ये सब तो बर्नी सैंडर्स चचा का डेली का प्रोग्राम है। 

इतना भी कैजुअल नहीं होना था भाई

ट्रम्प के शपथ समारोह में पेन्सिलवेनिया के डेमोक्रेटिक सीनेटर जॉन फ़ेटरमैन ने सबसे ज्यादा लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा। जब वह ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भी अपने कैज़ुअल स्टाइल में नजर आएं। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में सीनेटर जॉन फ़ेटरमैन एक काली हुडी, ग्रे शॉर्ट्स और स्नीकर्स पहनकर पहुंचे थे। इतनी ठंड होने के बावजूद भी उन्होंने ग्रे शॉर्ट्स पहना था। उनके इस कैजुअल स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका खूब मीम बनाया।

हाय! इस दिल का मैं क्या करूं, मैं क्या करूं, मैं क्या करूं...

इसके अलावा, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज को देखते हुए एक तस्वीर भी वायरल हुई, जिसमें जुकरबर्ग लॉरेन सांचेज की ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि तस्वीर गलत समय पर खींची गई थी। लेकिन इस तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर्स को एक मीम मैटेरियल दे दिया।

स्टार बने ट्रंप के बेटे बैरन ट्रम्प

डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे बैरन भी शपथ ग्रहण समारोह में छाए रहें। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और खूब सारी तस्वीरें वायरल हुईं। समारोह में बैरन ट्रंप ने एक खास सूट पहना था। जिनके लुक पर दुनिया दीवानी हो गई। कई लोगों ने बैरन के हाइट की चर्चा की। बता दें कि बैरन ट्रम्प -फुट, 7-इंच लंबे हैं। साथ ही एलन मस्क और बैरन ट्रम्प की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। 

ये भी पढ़ें:

ट्रंप के शपथ लेते ही DOGE से बाहर हुए विवेक रामास्वामी, जानें क्या है आगे का प्लान

WHO से अमेरिका ने खुद को किया बाहर, ट्रंप के इस फैसले पर क्या बोला विश्व स्वास्थ्य संगठन? सामने आई प्रतिक्रिया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement