Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. सिर्फ पैरों की फोटो से लाखों कमा रही ये महिला, जानें पूरा मामला

सिर्फ पैरों की फोटो से लाखों कमा रही ये महिला, जानें पूरा मामला

कई लोग विभिन्न तरीकों से सोशल माडिया के जरिए अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। ऐसे ही लंदन की रहने वाली एक महिला अपने पैरों की फोटो से अच्छी खासा पैसा कमा रही है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 02, 2023 12:30 IST, Updated : Jul 02, 2023 12:30 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

आज के समय में सोशल मीडिया भी एक आजीविका का एक प्रमख स्थान सा बन गया है। कई लोग विभिन्न तरीकों से इस सोशल माडिया के जरिए अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। यहां पर कौन कब फैमस हो जाए, इसका कुछ पता नहीं। सोशल मीडिया पर लोग लोग अजीबोगरीब, इंटरेस्टिंग कंटेट देकर मोटी कमाई कर रहे हैं। ऐसे ही एक महिला अपने पैरों की फोटो से अच्छी खासा पैसा कमा रही है। सिर्फ अपने पैरों की फोटो से महिला लाखों में कमाई करती है। 

डेली स्टार के साथ बातचीत करते हुए लंदन की रहने वाली 28 साल की एमिलिया ने बताया कि वे खूबसूरत पैरों की कुछ तस्वीरों के जरिए लाखों रुपये कमा रही हैं। दरअसल, एमिलिया के लिए इसकी शुरुआत 'फन विद फीट' नाम की एक वेबसाइट के बारे में पता चलने के बाद हुई। एमिलिया को पता चला कि इस वेबसाइट पर पैरों की बेहतरीन व सुंदर फोटो के बदले पैसे मिलते हैं। इसके बाद ही एमिलिया ने इस वेबसाइट पर फोटो डालना शुरू कर दिया। हालांकि, इसके लिए उन्हें अपने पैरों का विशेष ख्याल भी रखना होता है, जिसके लिए वे फुटकेयर रूटीन का पालन करती है। 

पहले नर्स थीं एमिलिया

एमिलिया के मुताबिक वे पहले एक नर्स हुआ करती थीं। मगर जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसे ही अपनी करियर बना लिया। अपने पैरों को फ्रेश और साफ रखने के लिए काफी वे काफी सजग रहती हैं और फुटकेयर रूटीन का पूरा पालन करती हैं, ताकि पैरों में एक भी दाग न लगे। वे मानती हैं कि जितने ज्यादा पैर खूबसूरत दिखेंगे लोग उतने ही ज्यादा पैसे खर्च करेंगे। 

'जानती हैं कि लोग क्या चाहते हैं'
एमिलिया के मुताबिक वे अपने कंटेट पर बेहद मेहनत करती हैं। उनके मुताबिक वे जानती हैं कि लोग क्या चाहते हैं, वे ऐसे ही फोटो को क्लिक करके नहीं डाल देती। वे पैरों को खूबसूरत रखने के लिए क्या क्या कर सकते हैं या सिंपल भाषा में कहें तो टिप्स भी देती हैं। जिसकी वजह से लोग बार बार वापस आते हैं।    

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement