कहते हैं ना कि लोग अपने छोटे-छोटे नेक कर्मों से ही महान बनते हैं। मानवता का उदाहरण पेश करने के लिए आपको कुछ खतरनाक या अपनी जान पर नहीं खेलना है। आप छोटी-छोटी चीजों में भी अपनी इंसानियत दिखा सकते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बारिश के दौरान भिग रहे बच्चों को बचाने के लिए जो कुछ खिलाड़ियों ने किया वह देख लोगों का दिल बाग-बाग हो गया। वीडियो देख लोग खिलाड़ियों पर गर्व महसूस कर रहे हैं। सभी लोगों की जुबान से उनके लिए तारीफ ही निकल रही है।
बारिश से बचाने के लिए बच्चों पहना दी अपनी जैकेट
वायरल वीडियो में फुटबॉल मैच से पहले एक नजारा देखा जा सकता है। जहां मैदान पर खिलाड़ी और उनके सामने छोटे बच्चे खड़े हैं। इस दौरान नेशनल एंथम चल रहा है और ग्राउंड में तेज बारिश हो रही है। बारिश के दौरान बच्चे परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं। देख सकते हैं कि तेज बारिश होने की वजह से बच्चे भीग रहे हैं। उन्हें ठंड भी बहुत जोरों की लग रही है। वीडियो में बच्चे कांपते हुए नजर आ रहे हैं। यह देख एक खिलाड़ी अपने सामने खड़े बच्चे को अपनी जैकेट उतारकर पहना देता है। जिसके बाद अन्य खिलाड़ी भी कुछ ऐसा ही करते हुए नजर आते हैं। वे लोग भी अपने सामने खड़े बच्चों को अपनी जैकेट उतारकर पहना देते हैं। यह देख बच्चे काफी खुश लग रहे हैं।
लोगों को पसंद आया खिलाड़ियों का यह कदम
वीडियो में दिख रहे खिलाड़ी न्यूयॉर्क रेड बुल्स टीम के सदस्य हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Good News Movement नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 53 लाख व्यूज और साढ़े 3 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही कई अन्य लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एक कदम की शुरुआत से ही बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। दूसरे ने लिखा- वाह! वीडियो देख दिल खुश हो गया। तीसरे ने लिखा- बच्चों की खुशी देख अच्छा लगा।
ये भी पढ़ें:
नहीं हो रही शादी तो यहां संपर्क करें, एक फोन कॉल पर रिश्ता तय कराने का दावा कर रही है ये संस्था