Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'अफसरगिरी' का भूत, डैम में गिरा अफसर का फोन, तो पंप चलवाकर लाखों लीटर पानी बहवा दिया

'अफसरगिरी' का भूत, डैम में गिरा अफसर का फोन, तो पंप चलवाकर लाखों लीटर पानी बहवा दिया

महंगा फोन ढूंढने के लिए एक फूड इंस्पेक्टर ने डैम में पंप लगवाकर लाखों लीटर पानी बहा दिया। पानी इतना बहाया गया कि उसमें डेढ़ हजार एकड़ खेतोंकी सिंचाई की सिंचाई हो जाती। फोन के लिए इतना पानी बर्बाद कर देना बहुत बड़ी लापरवाही है।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Updated on: May 26, 2023 14:13 IST
फूड इंस्पेक्टर राजेश...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने डैम में गिरे फोन को निकालने के लिए लाखों लीटर पानी ऐसे ही बहा दिया।

जब आदमी की सरकारी नौकरी लग जाती है तो वह खुद को ही सरकार समझने लगता है। आपने ऐसा कई लोगों के मुंह से सुना होगा। ऐसा लोग क्यों कहते हैं वह आपको इस खबर में पढ़कर समझ में आ जाएगा। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़ आप भी कहेंगे! जिंदगी हो तो ऐसी हो वर्ना जिंदा तो ...। दरअसल, कोयलीबेड़ा ब्लॉक के फूड ऑफिसर राजेश विश्वास सोमवार को पार्टी करने के लिए खेरकट्टा परलकोट डैम गए हुए थे। पार्टी के दौरान इंस्पेक्टर साहब सेल्फी ले रहे थे। तभी उनका महंगा फोन डैम में गिर गया। अब साहब को अपनी अफसगिरी दिखाने का मौका भी मिल गया। उन्होंने तुरंत पोन को डैम से निकालने का आदेश दिया। अब साहब के आदेश को भला कौन टाल सकता है। आदेश मिलते ही फोन ढूंढने के लिए पंप लगाकर पानी लिकाला जाने लगा। 

लगातार 3 दिन तक पंप चलाकर लाखों लीटर पानी बहाया

10-15 फीट भरे डैम से पंप चलाकर 3 दिन तक पानी लगातार निकाला गया। तब जाकर शुक्रवार की सुबह फोन मिला। अब फूड इंस्पेक्टर के गिरे फोन को निकालने के लिए पानी खाली करने का मामला चर्चा का विषय बन गया है। आखिर साहब को इतना अधिकार कैसे मिल गया कि अपना फोन निकालने के लिए पूरे डैम को ही खाली करने की ठान ली। जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी राम लाल ढिवर से जब स्थानीय पत्रकारों ने चर्चा की तो उनका कहना था कि 5 फिट तक पानी को खाली करने का परमिशन मौखिक तौर पर दिया गया था लेकिन अब तक 10 फीट तक पानी को खाली कर चुके हैं। विभाग के अधिकारी जब इंस्पेक्टर साहब को फोन किया तो उन्होंने फोन रिसीव नही किया।

फोन खोजने के लिए पूरा दलबल लगा दिया।

Image Source : INDIATV
फोन खोजने के लिए पूरा दलबल लगा दिया।

फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने डैम में गिरे फोन को निकालने के लिए लाखों लीटर पानी ऐसे ही बहा दिया।

Image Source : INDIA TV
फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने डैम में गिरे फोन को निकालने के लिए लाखों लीटर पानी ऐसे ही बहा दिया।

फूड इंस्पेक्टर ने कहा- फोन महंगा था इसलिए डैम खाली करवाया

जब इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास से इंडिया टीवी के संवाददाता सिकंदर खान ने बात की तो उनका कहना था कि परलकोट डैम का पानी यूज नहीं होता है और जल संसाधन के एसडीओ साहब से मैंने बात कर ली थी उन्होंने भी कहा था कि डैम का पानी यूजेबल नहीं है। आप 3-4 फीट तक पानी निकाल सकते हैं। जिसके बाद 5 फीट तक पानी को बाहर निकाला गया है। इंस्पेक्टर साहब ने बताया कि सेल्फी लेते वक्त मेरा फोन हाथ से फिसल कर डैम में गिर गया था। आज फोन मिल गया है। गोताखोर लगातार कोशिश कर रहे थे लेकिन अंदर पत्थर था तो नहीं मिल रहा था। उन्होंने आगे बताया कि सैमसंग कंपनी का S सीरीज का फोन था जिसकी कीमत लगभग 96 हजार रुपए है।

खाद्य मंत्री ने अफसर पर कार्रवाई करने की बात कही

राज्य में फूड इंस्पेक्टर का फोन निकालने के लिए कांकेर जिले के पखांजूर स्थित खेरकट्टा परलकोट डैम को खाली करने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि मामले की अभी जानकारी हुई, कार्रवाई की जाएगी।

फूड इंस्पेक्टर हुआ निलबिंत

मामले के तूल पकड़ने के बाद बिना अनुमति जलाशय से पानी खाली करने के लिए जांच के आधार पर फूड इंस्पेक्टर को कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने निलंबित कर दिया।

(सिकंदर खान की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

तारकोल से भरा टैंकर कार के ऊपर गिरा, दो घंटे तक दबा रहा शख्स, फिर 'यमराज' ने ही मान ली हार

Optical Illusion: इन कुत्तों की भीड़ में सबसे अलग कुत्ता कौन सा है? खोज लिए तो भाई समझो तुम्हारे जैसा जीनियस कोई नहीं

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement