Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. पहले तो पेट्रोल कम डाला फिर सवाल करने पर पम्प कर्मचारियों ने की मारपीट, ग्राहक ने वीडियो में बताई पूरा कहानी

पहले तो पेट्रोल कम डाला फिर सवाल करने पर पम्प कर्मचारियों ने की मारपीट, ग्राहक ने वीडियो में बताई पूरा कहानी

फिरोजाबाद में एक पेट्रोल पंप पर कुछ कर्मचारियों ने एक ग्राहक के साथ मारपीट कर दी। मारपीट इसलिए की क्योंकि उसने कर्मियों ने पेट्रोल कम डालने की शिकायत की थी।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Apr 14, 2025 09:50 am IST, Updated : Apr 14, 2025 09:50 am IST
Firozabad- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB ग्राहक के साथ मारपीट करते हुए पेट्रोल पंप कर्मी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ग्राहक को कुछ पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने पीट दिया। कारण बस इतना है कि उसने उनसे तेल कम डालने को लेकर सवाल कर दिया। इसके बाद वे आगबबूला हो गए और ग्राहक के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और घटनी का जांच में जुट गई। घटना के समय मौजूद किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

ग्राहक को जमकर पीटा

मामला फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पम्प का है, जहां अलोक नाम का एक ग्राहक पेट्रोल डलवाने के लिए आया था। उसने पेट्रोल डलवान के बाद पंप कर्मचारियों से कम पेट्रोल डालने की शिकायत की तो आरोपी कर्मचारियों ने मिलकर ग्राहक को लाठी-डंडे से जमकर पीट दिया। घटना बीते दिन रविवार की रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी से पूछताछ की। वहीं, अब घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

पेट्रोल कम डालने पर किया था ग्राहक ने सवाल

वायरल वीडियो करीबन 1 मिनट 38 सेकेंड का है, आप वीडियो में देख सकते हैं कि पेट्रोल कर्मचारी वाइपर और लाठी से ग्राहक पर हमला कर रहे है। पीड़ित बंटी उर्फ अलोक ने दावा किया कि वह अपने बाइक में पेट्रोल डलवाने गए थे। जहां पंप के कर्मचारियों ने 5 लीटर पेट्रोल की जगह 4 लीटर डाली। फिर जब आलोक ने घटतोली की शिकायत की तो पम्प कर्मचारियों ने उसपर लाठी और वाईपर से हमला कर दिया। पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस थाने में तहरीर दी है जिसे लेकर पुलिस जांच में जुट गई है है। साथ ही पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

(रिपोर्ट- लवकुश शर्मा)

ये भी पढ़ें:

​शख्स ने जंगल में स्लॉथ के साथ ली सेल्फी, वायरल तस्वीर ने जीता सबका दिल

Video: साली के साथ रास रचा रहा था दूल्हा, तमाशा देख दुल्हन भी किसी और के साथ हो ली

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement