Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. तस्वीर में छुपा है एक जानवर, खोजने में फेल हो गए बड़े-बड़े सूरमा, आप ट्राई कीजिए

तस्वीर में छुपा है एक जानवर, खोजने में फेल हो गए बड़े-बड़े सूरमा, आप ट्राई कीजिए

तस्वीर में दिख रहे घने जंगल में आपको एक जानवर की तलाश करनी है और वह भी सिर्फ 20 सेकंड में।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Apr 04, 2023 10:15 IST, Updated : Apr 04, 2023 10:15 IST
Optical Illusion
Image Source : BRIGHT SIDE Optical Illusion

ऑप्टिकल इल्यूजन वाली पहेलियां हर करे में सभी को बहुत मजा आता है। ये दिखने में तो आसान लगते हैं पर ये असल में उतने आसान नहीं होते। हाल में ही सोशल मीडिया के जरिए एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है। लोग इस तस्वीर में छुपी हुई चुनौती को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कामयाबी किसी को हाथ नहीं लग रही है। यदि आपने अभी तक इस पर अपना हाथ नहीं आजमाया तो आप भी एक बार कोशिश कर के देखिए। शायद आप सभी लोगों से जीनियस हों।

तस्वीर में ढूंढना है आपको एक जानवर

तो चलिए अब आपको बता देते हैं कि आपको करना क्या है इस तस्वीर के साथ। आपको इस तस्वीर को गौर से देखना है और इसमें छुपे हुए एक जानवर को ढूंढ निकालना है। यदि आपका दिमाग बिजली की तरह तेज है और आपकी आंखें बाज जैसी हैं तब तो यकीनन आप इस तस्वीर में छुपे हुए जानवर को ढूंढ लेंगे। इसमें जो सबसे बड़ी चुनौती है वह ये है कि आपके पास उस जानवर को खोजने के लिए सिर्फ 20 सेकंड है। इस तस्वीर में एक जंगल का दिख रहा है। उसमें ऊंचे-ऊंचे पेड़ भी है और उन्ही पेड़ों के बीच एक जानवर छुपा हुआ है।

Optical Illusion

Image Source : BRIGHT SIDE
Optical Illusion

आप भी कोशिश करें

अब इस घने जंगल में जानवर कहां छुप कर खड़ा है। वह शायद ही आपको दिखेगा। लेकिन आप घबराइए नहीं अगर आपको वह जानवर नहीं मिला तो हम आपको दिखाएंगे कि वह कहां छुपा हुआ है। 

उम्मीद करता हूं कि आपलोगों को वह जानवर दिख गया होगा।

नहीं दिखा?

ये रहा सही जवाब

कोई बात नहीं। चलिए हम आपको दिखाते हैं कि इस तस्वीर में वह जानवर कहां छुपा हुआ है। अब आप उस तस्वीर पर जरा गौर करिए। देखिए तस्वीर की दाहीनी तरफ पहले वाले पेड़ के पीछे बड़े पेड़ के तने से सटकर एक जानवर खड़ा दिखाई दे रहा है। यह जानवर कुछ और नहीं बल्कि एक हिरण है।

Optical Illusion

Image Source : BRIGHT SIDE
Optical Illusion

ये भी पढ़ें: 

कौन है रेलवे प्लेटफॉर्म पर डांस करने वाली लड़की, जिसका Video हुआ था वायरल

फेसबुक पर लाइव आकर नदी में लगाई छलांग, बोला- कुछ लोग परेशान कर रहे मुझे

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail