Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. खुद को जीनियस मानते हैं तो इस फोटो में पांच अंतर ढूंढकर दिखाइए, फिर पता चला जाएगा IQ Level

खुद को जीनियस मानते हैं तो इस फोटो में पांच अंतर ढूंढकर दिखाइए, फिर पता चला जाएगा IQ Level

इस गेम को खेलने के लिए बस थोड़ा सा दिमाग चाहिए। सोशल मीडिया पर ये गेम काफी लोकप्रिय है। इस गेम में आपको दोनों तस्वीरों को देखकर अंतर पता करना है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Feb 06, 2023 18:11 IST, Updated : Feb 06, 2023 18:11 IST
find the difference in this photo
Image Source : YOUTUBE इस फोटो में पांच अंतर खोजना है।

आपने कई ऑनलाइन गेम खेले होंगे लेकिन यह गेम थोड़ा अलग है। गेम खेलने के बाद आपको लगेगा कि हमने शानदार गेम खेला है। इस गेम को खेलने के लिए बस थोड़ा सा दिमाग चाहिए। सोशल मीडिया पर ये गेम काफी लोकप्रिय है। इस गेम में आपको दोनों तस्वीरों को देखकर अंतर पता करना है।

7 सेकंड में बताएं जवाब

जो फोटो आपने ऊपर देखी है उसमें आपको पांच अंतर खोजने हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसा सवाल है। यह एक बहुत ही सरल प्रश्न है। ठीक है तो आप इस फोटो में पांच अंतर बताएं और वो भी 7 सेकंड के अंदर खोज कर दिखा दें। अगर आप इसे हल नहीं कर पा रहे हैं तो आपके पास एक मौका है। आप इस फोटो को अपने दोस्त को दिखाकर भी चैलेंज कर सकते हैं। ऐसे में आपके दोस्त का दिमाग कितना चलता है ये भी पता लग जाएगा। 

फोटो को ध्यान से देखना होगा
इस फोटो में पांच अंतर है यानी आसान भाषा में समझिए कि फोटो को इस तरह डिजाइन किया गया है कि सभी हिरण आसानी से समझ में आ जाएंगे लेकिन इन सबके बीच आपको पांच अंतर बताना है। आप इस गेम को अपने बच्चों या किसी के साथ भी खेल सकते हैं। इस प्रकार के गेम से दिमाग तेज हो सकता है क्योंकि इसमें दिमाग को एक जगह रखना होता है जिससे हम फोटो को आसानी से सॉल्व कर सकें।

यहीं पर जवाब है
अगर आपने हार मान लिया है तो हम आपको बताएंगे कि इस फोटो में  पांच अंतर कहां पर है। आमतौर पर लोग इस खेल में नहीं हारते क्योंकि कुछ समय बाद यह खेल बहुत ही आसान हो जाता है। फिर आसानी से फोटो को सॉल्व कर दिया जाता है। हमने आपके लिए एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को हमने लाल रंग से घेरा है, जिसे ध्यान से देखने पर समझ आ जाएगा कि इसमें पांच अंतर दिखाई दे रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement