लड़के अकसर अपनी ताकत को दिखाने के लिए या फिर सामने वाले को यह बताने के लिए कि वो ज्यादा मजबूत है, अलग-अलग गेम खेलते हैं या फिर कई बार खतरनाक शर्त भी लगाते हैं। लड़के ऐसा किसी अंजान या फिर अपने दोस्त के साथ भी कर लेते हैं। कभी पहलवानी का गेम हो जाता है तो कभी पंजा लड़ाने का मुकाबला हो जाता है। वैसे पंजा लड़ाने की बात आई है तो वायरल हो रहे वीडियो की बात करना बहुत जरूरी है। अभी सोशल मीडिया पर पंजा लड़ाते दो लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपका हैरान होना तय है। आइए आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों है।
पंजा लड़ाना पड़ गया भारी
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दो लोग पंजा लड़ाने का मुकाबला कर रहे हैं। दोनों जीतने के लिए अपनी ताकत का पूरा जोर लगा रहे हैं। इस दौरान उनके आस-पास कई लड़के खड़े हैं जो इनका मुकाबला बड़े ही गौर से देख रहे हैं। इसी दौरान एक शख्स सामने वाले को हराने के लिए उसका हाथ गिराने की कोशिश करता है और तभी सामने वाले के हाथ से जोर से आवाज आती है। वह आवाज बिल्कुल ऐसी थी जैसी हड्डी टूटने पर आती है। इसके बाद वो अपने हाथ को पकड़े हुए वहां से हट जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि, 'उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हाथ कुश्ती करते समय शख्स का हाथ टूट गया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद काफी लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- अरे गया भाई गया हाथ गया। दूसरे यूजर ने लिखा- मैं श्योर हूं कि उसका हाथ डिस्लोकेट हो गया है। तीसरे यूजर ने लिखा- खेल खत्म हो गया। चौथे यूजर ने लिखा- ओहो काफी बुरा लग रहा है उसके लिए। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- आर्म रेसलिंग में यह कॉमन है।
ये भी पढ़ें-
स्कूटी का ये वाला वर्जन नहीं देखा होगा आपने, शख्स का जुगाड़ हिल जाएगा आपका दिमाग, देखें Video
शादी से पहले ही समस्या आ गई! पोस्टर पर लिखा था दुल्हन का नाम, पढ़कर लोग ले रहे मजे