सोशल मीडिया के दौर पर संभल के रहना बेहद जरूरी है। अगर आपको गुस्सा भी आए तो प्रयास कीजिए कि सार्वजनिक स्थानों पर इसे दिखाने से बचें। सोशल मीडिया की पहुंच देश के कोने-कोने में होने की वजह से दिनभर में हजारों-लाखों वीडियो एक साथ शेयर किए जाते हैं। हालिया वीडियो हमारे पास जो आया है वह आपके होश उड़ा देगा। दरअसल जो वीडियो हमारे पास आया है वह लड़ाई का एक वीडियो जो बैंक में हुआ है। इसमें देखा जा सकता है कि बैंक कर्मचारी के साथ एक शख्स की लड़ाई हो जाती है। बात इतनी बिगड़ जाती है कि हाथापाई तक हो जाती है।
बैंककर्मी और ग्राहक के बीच लड़ाई
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स किसी बात पर इतना गुस्सा हो गया है कि उसने बैंककर्मी को थप्पड़ मार दिया और उसकी शर्ट तक फाड़ डाली। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो गुजरात की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि बैंक में पहुंचा ग्राहक किस तरह से हंगामा मचाता है। इस दौरान बैंककर्मी जब उसे समझाने का प्रयास करते हैं तो वह लगातार गुस्से में बैंककर्मियों से मारपीट करता दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक इस शख्स का नाम जयमन रावल है। वीडियो में जानकारी दी गई है कि शख्स बैंक में अपने फिक्स्ड डिपॉजिट से टीडीएस की कटौरी के बारे में जानकारी लेने आया था।
ग्राहक ने बैंककर्मी को मारा थप्पड़
इस दौरान बैंककर्मियों ने उन्हें कटौती के रिफंड प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। लेकिन बैंककर्मियों द्वारा जब यह जानकारी ग्राहक से साझा की गई तो उसे यह जानकारी पसंद नहीं आई और फिर वह गुस्से में बैंककर्मियों पर आरोप लगाने लगा और कहने लगा कि उनके पैसे को बैंक ने गलत तरीके से इस्तेमाल किया है। इसके बाद बैंक पहुंचा ग्राहक इतना गुस्सा हो गया कि बैंककर्मी से तू, तू, मैं, मैं के बाद लड़ाई हो गई और उसने बैंककर्मी को थप्पड़ मार दिया और उसके कपड़े तक फाड़ डाले। वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया है। इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है।