कोलकाता नगर निगर के मासिक अधिवेशन के दौरान सवाल पूछे जाने को लेकर बीजेपी पार्षद और टीएमसी पार्षद आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की और झड़प तक हो गई। हंगामे को देख चेयरपर्सन माला रॉय सत्र कक्ष से बाहर निकलकर चली गईं। हांलाकि बाद में वह पार्षदों के अनुरोध पर वापस लौटीं। पहले को चेयरपर्सन ने मासिक सत्र को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया था लेकिन जब हालत सामान्य हुए तो फिर से सत्र को शुरू कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, मामला तब गंभीर हो गया जब विपक्ष की तरफ से कोई भी सवाल नहीं आया। इस पर चेयरपर्सन ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि विपक्ष की तरफ से कोई भी सवाल नहीं आया। इस पर TMC पार्षद फिरहाद हकीम ने कहा कि हालत अब ऐसी हो गई है कि कोई सवाल तक भी नहीं आ रहे हैं। इसी पर बीजेपी के पार्षद नाराज हो गए और दोनों पार्टियों के पार्षद आपस में भिड़ गए। वहीं, भाजपा पार्षद सजल घोष ने चेयरपर्सन की बातों का विरोध करते हुए कहा कि क्या यहां पर विपक्ष को सवाल करने दिया जाता है। क्या यहां विपक्ष की आवाज का कोई महत्व है? जो आप सवाल पूछने को कह रही हैं।
हंगामे को लेकर भाजपा पार्षद सजल घोष ने कहा कि एक महीने पहले हम एक प्रस्ताव लाए थे। उस दिन MMIC नहीं थे...इस विषय पर हमारे मेयर जो OSD भी हैं उनके खिलाफ अभियोग हुआ है और CMO को भी शिकायत की है। आज मेयर और चेयरमेन के सामने हमपर हमला किया गया। टीएमसी के लोगों ने हम पर हमला किया।
ये भी पढ़ें:
कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार पर 50 लाख रुपए का लगाया जुर्माना,दी ये वॉर्निंग