
चलते राह आपने लोगों को एक-दूसरे से लड़ते जरूर देखा होगा। कभी-कभी ऐसे लड़ाई-झगड़े सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल जाते हैं। हाल में ऐसे ही लड़ाई का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बारिश में बीच सड़क पर एक ऑटो ड्राइवर और थार चालक के बीच बहस देखने को मिल रहा है। वीडियो में थार वाले को ऑटो ड्राइवर जमकर लताड़ लगाते नजर आ रहा है।
थार वाले से भिड़ा ऑटो ड्राइवर
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। रिमझिम बारिश हो रही है। इसी बीच एक ऑटो ड्राइवर अपने हाथ में लोहे की सरिया लिए थार गाड़ी के पास खड़ा दिख रहा है। बारिश में ऑटो ड्राइवर को उस थार वाले पर बरसते हुए देखा जा सकता है। ऑटो वाला उस थार चालक पर गुस्सा करते हुए उसे लगातार गाड़ी से बाहर निकलने को कह रहा है। ऐसा लग रहा मानो जैसे ही वह थार चालक गाड़ी से बाहर निकलेगा, वैसे ही ऑटो वाला उस पर हमला बोल देगा। ऑटो ड्राइवर और थार चालक के बीच जमकर बहस हो रही है। इस पूरी घटना को वहां मौजूद लोग अपने कैमरे में कैद करते भी दिखे। फिलहाल ये घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
थार वाले पर भारी पड़ा ऑटो ड्राइवर
33 सेकंड के इस वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा रखी है। वीडियो में ऑटो वाले को पूरी तरह से थार चालक पर हावी होते हुए देखा जा सकता है और उसे बार-बार बाहर निकलने को कहते हुए सुना जा सकता है। इधर, शायद बारिश की वजह से थार चालक अपनी गाड़ी से बाहर नहीं निकलता। थोड़ी देर तक ऑटो वाला छार चालक पर चिल्लाता है और फिर वापस अपने ऑटो के पास चला जाता है। क्लेश के इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 2 लाख लोगों ने देखा और 2500 लोगों ने इसे लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
यहां नहीं होती चोरी! BMW की बोनट पर लड़की छोड़ गई सोने के गहने, किसी ने छुआ तक नहीं
...तो इस वजह से पुरुष महिलाओं से कम जीते हैं, इन आदमियों का Video देख आप समझ जाएंगे पूरी बात