Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Ferrari लेकर बीच पर टशनबाजी दिखाने गए थे भाईसाहब, रेत में फंसी कार तो बैलगाड़ी से खिंचवाने की आई नौबत, देखें Video

Ferrari लेकर बीच पर टशनबाजी दिखाने गए थे भाईसाहब, रेत में फंसी कार तो बैलगाड़ी से खिंचवाने की आई नौबत, देखें Video

रेत में फंसी लग्जरी फेरारी कार को बैलगाड़ी से खिंचवाकर बाहर निकाला गया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। घटना महाराष्ट्र के रायगड के रेवदंडा बीच की बताई जा रही है।

Reported By : Sachin Chaudhary Written By : Pankaj Yadav Published : Dec 31, 2024 16:15 IST, Updated : Dec 31, 2024 16:15 IST
बैलगाड़ी से फेरारी कार को खिंचवाया गया
Image Source : SOCIAL MEDIA बैलगाड़ी से फेरारी कार को खिंचवाया गया

सोचिए आप करोड़ों की गाड़ी लेकर घूम रहे हों और बीच रास्ते आपकी गाड़ी बंद हो जाए या फिर कहीं फंस जाए और आपको अपनी कार बैलगाड़ी से खिंचवानी पड़ जाए। फिर तो आपकी इज्जत पर जो बट्टा लगेगा उसे सोचकर ही शर्म आ रही है। कुछ ऐसी ही मुसीबत में फंसे एक रईसजादे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी करोड़ों की फेरारी कार समुद्र तट के किनारे रेत में फंस गई जिसके बाद उसकी कार को बैलगाड़ी से खिंचवाकर बाहर निकाला गया। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फेरारी कार वाले रईसजादे की खूब मौज ले रहे हैं।

बीच किनारे रेत में फंसी लग्जरी कार

मामला महाराष्ट्र रायगड के रेवदंडा का बताया जा रहा है। जहां नए साल का जश्न मनाने के लिए देश के कोने-कोने से लोग इकट्ठे हो रहे हैं। समुद्री तट पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। इसी क्रम में रायगड और कोकण के समुद्र तटों पर भी पर्यटक भारी मात्रा में पहुंच रहे हैं। बीच के किनारे का नजारा देखते ही बन रहा है। तट के किनारे मुंबई के रईसजादे अपनी महंगी और आलीशान गाड़ियों से समुद्री तट पर घूमने के लिए आ रहे हैं। इसी बीच मुंबई से अलीबाग तालुका के रेवदंडा समुद्र तट पर घूमने आए पर्यटकों की लग्जरी फेरारी कार रेत में फंस गई। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से एक बैलगाड़ी के जरिए खींचकर रेत से बाहर निकाला गया।  

बैलों ने कार को खींचकर निकाला बाहर

वीडियो 29 दिसंबर का बताया जा रहा है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र किनारे रेत में एक लग्जरी फेरारी कार फंसी हुई है। जिसे लोग धक्का लगाते हुए दिख रहे हैं। साथ ही उस फेरारी को दो बैल मिलकर खींच भी रहे हैं। बैलों के खींचने से फेरारी कार काफी मशक्कत के बाद आगे बढ़ पा रही है। देखते ही देखते उस कार को बैलों ने मिलकर रेत से बाहर निकाल लिया। 

ये भी पढ़ें:

'आग लगे ऐसी EV को', इलेक्ट्रिक कार ने जब रास्ते में दिया धोखा, तब बैलों ने संभाली जिम्मेदारी, Video देख भड़के लोग

आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है! बंदे ने अपने जुगाड़ से इस बात को कर दिया प्रूफ, Video देख समझ आएगा माजरा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement