सोचिए आप करोड़ों की गाड़ी लेकर घूम रहे हों और बीच रास्ते आपकी गाड़ी बंद हो जाए या फिर कहीं फंस जाए और आपको अपनी कार बैलगाड़ी से खिंचवानी पड़ जाए। फिर तो आपकी इज्जत पर जो बट्टा लगेगा उसे सोचकर ही शर्म आ रही है। कुछ ऐसी ही मुसीबत में फंसे एक रईसजादे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी करोड़ों की फेरारी कार समुद्र तट के किनारे रेत में फंस गई जिसके बाद उसकी कार को बैलगाड़ी से खिंचवाकर बाहर निकाला गया। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फेरारी कार वाले रईसजादे की खूब मौज ले रहे हैं।
बीच किनारे रेत में फंसी लग्जरी कार
मामला महाराष्ट्र रायगड के रेवदंडा का बताया जा रहा है। जहां नए साल का जश्न मनाने के लिए देश के कोने-कोने से लोग इकट्ठे हो रहे हैं। समुद्री तट पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। इसी क्रम में रायगड और कोकण के समुद्र तटों पर भी पर्यटक भारी मात्रा में पहुंच रहे हैं। बीच के किनारे का नजारा देखते ही बन रहा है। तट के किनारे मुंबई के रईसजादे अपनी महंगी और आलीशान गाड़ियों से समुद्री तट पर घूमने के लिए आ रहे हैं। इसी बीच मुंबई से अलीबाग तालुका के रेवदंडा समुद्र तट पर घूमने आए पर्यटकों की लग्जरी फेरारी कार रेत में फंस गई। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से एक बैलगाड़ी के जरिए खींचकर रेत से बाहर निकाला गया।
बैलों ने कार को खींचकर निकाला बाहर
वीडियो 29 दिसंबर का बताया जा रहा है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र किनारे रेत में एक लग्जरी फेरारी कार फंसी हुई है। जिसे लोग धक्का लगाते हुए दिख रहे हैं। साथ ही उस फेरारी को दो बैल मिलकर खींच भी रहे हैं। बैलों के खींचने से फेरारी कार काफी मशक्कत के बाद आगे बढ़ पा रही है। देखते ही देखते उस कार को बैलों ने मिलकर रेत से बाहर निकाल लिया।
ये भी पढ़ें: