मुश्किल वक्त में घबराने से चीजें और भी बिगड़ जाती हैं लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो चाहे कितनी भी मुश्किल घड़ी क्यों ना हो, वे अपने शांत दिमाग से आराम से मामले को संभाल लेते हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला दिल्ली एयरपोर्ट से सामने आया है। हुआ यूं कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के फूड कोर्ट एरिया में एक बुजुर्ग को अचानक से हार्ट अटैक आया और वह जमीन पर गिर गया। यह देख वहां पर मौजूद महिला डॉक्टर भागकर बुजुर्ग के पास आई और उसे CPR देने लगी। करीब 5 मिनट तक बुजुर्ग को CPR देने के बाद उसे होश आया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
घटना का वीडियो एयरपोर्ट पर मैजूद किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिव्या गंडोत्रा टंडन ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बेहोश पड़े एक बुजुर्ग को महिला डॉक्टर तेजी से CPR दिए जा रही है। लगातार कुछ देर तक CPR देने के बाद बुजुर्ग को होश आ जाता है। यह देख घटनास्थल पर मौजूद लोग महिला डॉक्टर के लिए तालियां बजाने लगते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स भी महिला डॉक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे। लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले डॉक्टरों के समर्पण की भी यूजर्स जमककर तारीफ कर रहे हैं।
दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाले थे बुजुर्ग
घटना IGI एयरपोर्ट पर 14 जुलाई की बताई जा रही है। इस दिन ये बुजुर्ग एयर इंडिया की फ्लाइट 6E 2023 से दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाले थे। उनकी फ्लाइट शाम साढ़े 5 बजे थी। वह फ्लाइट पर बोर्डिंग के लिए फूड कोर्ट एरिया में थे। तभी अचानक से वह बेहोश होकर गिर पड़े। गनीमत रही कि उस वक्त मेदांता हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर वहां मौजूद थी और उन्होंने बिना वक्त गंवाए बुजुर्ग को CPR देना शुरू कर दिया और उनकी जान बचा ली।
ये भी पढ़ें:
Video: डंडे मार रहे शख्स को हाथी ने पैरों तले कुचला, मरने के बाद भी आटे की तरह गूंथते रहा जानवर
धोती पहनकर आए किसान को मॉल में अंदर जाने से गार्ड ने रोका, Video हुआ वायरल तो मच गया बवाल