Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. पति के बेइंतहा प्यार से तंग आकर पत्नी ने मांगा तलाक, Anand Mahindra ने शेयर किया अजीबो-गरीब किस्सा

पति के बेइंतहा प्यार से तंग आकर पत्नी ने मांगा तलाक, Anand Mahindra ने शेयर किया अजीबो-गरीब किस्सा

आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जिसे पढ़ने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। पोस्ट के मुताबिक एक महिला ने अपने पति से इसलिए तलाक मांग लिया क्योंकि वह उसे झगड़ा नहीं करता था।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Dec 20, 2023 12:37 IST, Updated : Dec 20, 2023 12:37 IST
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया अजीबो-गरीब किस्सा
Image Source : SOCIAL MEDIA आनंद महिंद्रा ने शेयर किया अजीबो-गरीब किस्सा

पति और पत्नी का रिश्ता जिंदगी भर चलने वाला रिश्ता होता है। इस रिश्ते में थोड़ी बहुत नोक-झोंक के साथ बहुत सारा प्यार होता है। अगर रिश्ते में लड़ाई ज्यादा होने लगे और प्यार कम हो जाए तो पति-पत्नी एक दूसरे से अलग हो जाते हैं और तलाक के साथ यह रिश्ता खत्म हो जाता है। लेकिन कभी किसी महिला को यह कहते हुए सुना है कि उसका पति उससे झगड़ा नहीं करता है इसलिए वह अपने पति से तलाक ले लेगी। हैरान हो गए ना, लेकिन एक ऐसा मामला है जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया किस्सा

आनंद महिंद्रा एक ऐसे बिजनेसमैन हैं जो अपने बिजनेस के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी पूरा ध्यान रखते हैं। आनंद महिंद्रा अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पहले ट्विटर) पर अकसर ऐसे वीडियो या फिर किस्से शेयर करते रहते हैं जो लोगों को प्रेरित करता है। मगर इस बार उन्होंने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसे पढ़ने के बाद आप हैरान हो सकते हैं। उन्होंने एक अखबार कि कटिंग शेयर की है। उस कटिंग में खबर की हेडलाइन में लिखा है, 'पत्नी ने 'परफेक्ट' पति से मांगा तलाक।' खबर जब पूरी पढ़ी गई तो पता चला कि, महिला ने इस आधार पर तलाका मांगा है कि उसका पति उससे झगड़ा नहीं करता है। महिला ने कोर्ट में दावा किया कि,'वह मुझ पर चिल्लाता नहीं है और ना ही किसी मुद्दे पर उसे परेशान करता है। मेरा पति मेरे लिए खाना भी बनाता है और घर के काम में भी मदद करता है। मुझे ऐसी जिंदगी नहीं चाहिए जहां पति किसी भी बात के लिए राजी हो।'

इस पोस्ट के साथ आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा है, 'पुरानी कहावत कितनी सच है कि किसी भी चीज की अति किसी के लिए अच्छा नहीं है।'

यहां देखें पोस्ट

लोगों ने क्या कहा?

बता दें कि खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 1 लाख 38 हजार लोगों ने देख लिया है। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- एक अच्छा पति भी रिश्तों के चैलेंज से नहीं बच सकता है। कभी-कभी ज्यादा परफेक्ट बनना खुद के लिए समस्या बन जाता है। एक अन्य यूजर ने लिखा- गजब की दुनिया है। एक यूजर ने लिखा- यह अजीब केस है।

ये भी पढ़ें-

Video: बस यही बाकी रह गया था! शख्स ने मिर्ची का बनाया हलवा, लोग बोले- तुमसे ये उम्मीद ना थी

IPL 2024: RCB का स्क्वाड देख लोगों का उड़ा फ्यूज, Meme बनाकर लोग ले रहे मजे

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement