Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: बेटी की विदाई पर पिता की आंखों से निकले आंसू, कहा- मैं कन्यादान नहीं करूंगा

VIDEO: बेटी की विदाई पर पिता की आंखों से निकले आंसू, कहा- मैं कन्यादान नहीं करूंगा

पिता अपने परिवार और बच्चों के लिए एक चट्टान की तरह खड़ा रहता है। लेकिन उसकी आंखों में आंसू तब आते हैं, जब उसके जिगर के टुकड़े जैसे संतान को उनसे दूर जाना पड़ता है। पिता के इस अनमोल प्यार को बयां करने के लिए कोई शब्द नहीं होते लेकिन एक पिता ने अपने प्यार को अपनी बेटी की शादी पर बयां करने के लिए कुछ शानदार पंक्तियां लिखी

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 02, 2025 15:44 IST, Updated : Feb 02, 2025 15:44 IST
बेटी की शादी पर एक पिता का दर्द इस तस्वीर में देखने को मिल रहा है
Image Source : SOCIAL MEDIA बेटी की शादी पर एक पिता का दर्द इस तस्वीर में देखने को मिल रहा है

दुनिया के हर एक पिता के लिए उसकी बेटी किसी राजकुमारी की तरह होती है। वह अपनी बेटी को हमेशी सुखी जीवन देना चाहता है। पिता के आंखों का तारा और परिवार की रौनक एक बेटी ही होती है। जब उस बेटी की शादी होती है तो पूरा परिवार इमोशनल हो जाता है। उसकी विदाई पर परिवार के आंखों में आंसू होते हैं लेकिन एक पिता अपने दिल पर पत्थर रख जैसे-तैसे अपनी बेटी को पराए घर विदा करता है।

बेटी को विदा करत वक्त पिता की आंखों में आ गए आंसू

हाल में कुछ ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला। जहां एक पिता ने अपनी बेटी की विदाई पर अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोते हुए बेटी के लिए अपने प्यार को जगजाहिर करता है। विदाई के दौरान पिता ने अपनी बेटी के लिए कुछ भावुक और दिल छू लेने वाली पंक्तियां सुनाई। इन पंक्तियों को सुनाते-सुनाते पिता का गला भर आया और वह अपनी बेटी से लिपट फूट-फूट कर रोया। बेटी की विदाई का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

पिता की पंक्तियां सुन दिल पिघल जाएगा आपका

वीडियो में पिता ने अपनी बेटी के लिए जो कुछ भी कहा है, वह किसी आशीर्वचन से कम नहीं है। इस मौके पर पिता ने अपनी बेटी के लिए जो कुछ भी कहा वह सुनकर आपका भी दिल पिघल जाएगा और आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे।

ये रहीं पिता द्वारा कही गईं पंक्तियां

मैं पिता हूं कन्यादान नहीं करूंगा, जाओ, मैं नहीं मानता इसे

क्योंकि मेरी बेटी कोई चीज़ नहीं, जिसको दान में दे दूं, 
जहां जा रही हो खूब प्यार बरसाना तुम, सबको अपना बनाना तुम, 
मैं दान नहीं कर रहा तुम्हे 
मोहब्बत के एक और बंधन में बांध रहा हूं,
उसे बखूबी निभाना तुम, लेकिन याद रखना 
बाप गरीब से गरीब हो या जो भी हो एक राजा बाप होता है
उस बाप के लिए बेटी एक राजकुमारी है,
जो सदा उसके दिल में वास करती है
उसे अपने दिल के टुकड़े को दान नहीं कर सकता 
उसे एक नई जिंदगी के लिए,
नए आभास के लिए नई शुरुआत के लिए 
अपने दिल से अपने तन मन से शुभकामना देता हूं

ये भी पढ़ें:

माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस कर रहा था दूल्हा, देखकर भड़क गए ससुर जी, सीधे शादी ही कैंसिल कर डाली

रशियन गर्ल का दिल चुरा ले गए अघोरी बाबा, प्यार की चिंगारी जलते ही दोनों ने रचाई शादी, वायरल हो रही यह लव स्टोरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement