बेटियां अपने पिता की आंखों का तारा होती हैं। एक बेटी अपने पिता के साए में बहुत खुश और सुरक्षित महसूस करती है। इस दुनिया में एक बेटी के लिए उसके सबसे पहले हीरो उसके पापा ही होते हैं। जिन पर वह गर्व करती है। बेटियों की नजर में उनके लिए सबसे बड़ा राजा उसके पिता ही होते हैं, जो उसकी हर छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करते हैं। बाप-बेटी के इस अनमोल रिश्ते से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जहां एक विकलांग पिता अपनी बेटी के डांस परफॉर्मेंस में शामिल होने के लिए व्हीलचेयर पर पहुंचे और उसके साथ उन्होंने डांस भी किया। इस वायरल वीडियो को जिसने भी देखा वह इमोशनल हो गया।
डांस परफॉर्मेंस में साथ देने के लिए व्हीलचेयर पर पहुंचे पिता
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूल में बच्चियों के डांस परफॉर्मेंस का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें वे अपने पिता के साथ उस डांस को परफॉर्म कर रही हैं। स्टेज पर उनमें से ही एक बच्ची के पिता अपने पैरों पर खड़े होने में असमर्थ थे लेकिन फिर भी वे अपनी बेटी की खुशी के लिए स्कूल पहुंचे और उसके डांस परफॉर्मेंस में उसका साथ दिया। लड़की के पिता जी व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे उसके साथ डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि एक बाप अपनी बेटी की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है।
वीडियो पर लोगों ने खूब लुटाया अपना प्यार
इस प्यारे से वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @yetkisizherif नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 50 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 1700 लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने लिखा- इस शख्स को 'फादर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड मिलना चाहिए। दूसरे ने लिखा- इस वीडियो ने दिल को छू लिया। सोशल मीडिया पर इससे प्यारा वीडियो आज तक मैंने नहीं देखा था। तीसरे ने लिखा- यह देख मेरी आंखों में आंसू आ गए।
ये भी पढ़ें:
Video: विमल गुटखा बेचने वाला बच्चा एक दिन में छाप लेता है इतना पैसा, जवाब सुनते ही शख्स के उड़े होश