Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. इस शख्स के जीवन में नहीं बदला कुछ भी, बदला तो सिर्फ समय, आज भी सेम कार, वहीं ड्राइवर और एक ही पोज

इस शख्स के जीवन में नहीं बदला कुछ भी, बदला तो सिर्फ समय, आज भी सेम कार, वहीं ड्राइवर और एक ही पोज

कहते हैं कि उम्र गुजर जाती हैं लेकिन यादें हमेशा रह जाती हैं। कुछ अच्छी और कुछ बुरी। ऐसी ही अच्छी यादों से भरी एक यादगार तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक शख्स के जीवन में 49 साल के बाद भी कुछ नहीं बदला। आज भी सेम कार, वहीं ड्राइवर और एक ही पोज।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 07, 2024 13:05 IST, Updated : Dec 07, 2024 13:05 IST
वायरल हो रही तस्वीर
Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल हो रही तस्वीर

कहते हैं कि अधिकतर मर्दों का लगाव और प्यार कभी नहीं बदलता। जिस चीज से उन्हें सालों पहले लगाव था, आज भी वह चीज उनके लिए उतनी ही खास होती है। कई लोग तो ऐसे होते हैं कि वह अपने जीवन में जल्दी कुछ भी बदलाव नहीं करते। पापा के जमाने के लोग तो एक ही कपड़े तब तक चलाते, जब तक वह फटकर खत्म ना हो जाए। चाहे वह 15-20 सालों से ही क्यों ना पहन रहे हो। याद है हममें से कई लोगों के घरों में हमारे दादा जी के जमाने के स्कूटर हुआ करते थे। जिसे चलाते हुए दादा जी ने अपनी लंबी उम्र गुजार दी। फिर भी 50 साल से वह जैसी की तैसी रखी मिलती थी। बाल काटने वालों से लेकर पान की दुकान तक सब कुछ हमेशा से सेम रहता है। एक ही दुकान पर 25-30 सालों से बाल कटवाते और पान खाते चले आ रहे हैं। कुछ ऐसे होते थे हमारे पापा और दादा जी के जमाने के लोग। जो अपने जीवन में जल्दी कुछ भी नहीं बदलते थे।

49 साल से नहीं बदला कुछ भी

आज ऐसी ही एक स्टोरी सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों के जरिए देखने को मिली। जिसमें एक शख्स अपने परिवार, अपनी गाड़ी और ड्राइवर के साथ पोज देते हुए फोटो खींचा रहा है। पहली तस्वीर साल 1974 की है और दूसरी तस्वीर साल 2023 की है। दोनों तस्वीरों में एक ही लोग नजर आ रहे हैं। साथ में एक कार भी है, जो सेम वहीं कार है। जो पिछले 49 साल पहले की तस्वीर में थी। यानी बीते 49 साल में इस आदमी ने अपने जीवन में कुछ भी नहीं बदला। 

गुजर गई उम्र, आज भी सब कुछ वहीं

49 साल पहले जो कार थी, आज भी वहीं कार है। ड्राइवर को भी एक परिवार के सदस्य की तरह रखा। जो 49 साल पहले गाड़ी चलाता था, आज भी वहीं आदमी गाड़ी चला रहा है। यानी कि ड्राइवर भी नहीं बदला। परिवार के लोग भी सेम हैं, बस उनकी उम्र गुजर गई है। जो बच्चे छोटे हुआ करते थे। आज वे अधेड़ हो चुके हैं। जहां पति-पत्नी और ड्राइवर जवान हुआ करते थे। वे आज बूढ़े हो चले हैं। 49 साल बाद भी तस्वीर सेम पोज में खिंचवाई गई है। बस फोटो ब्लैक एंड व्हाइट से कलरफुल हो गई है

शेयर हो रहीं दो तस्वीरें, एक पुरानी-दूसरी नई

49 साल की यादों को समेटे यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है। जिसे सोशल साइट एक्स पर @varshaparmar06 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 7.2 मिलियन व्यूज और 57 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। तस्वीरों को लेकर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:

नीचे छोटी सी दुकान, ऊपर बड़ा सा मकान, घर की वायरल तस्वीर देख हिल गया लोगों का दिमाग

बिहार में ई-रिक्शा चलाते दिखी फिरंगी महिला, Video देख लोगों ने पूछा- ऐसी क्या मजबूरी रही होगी
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement