आजतक ऐसा होता था कि प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाला शख्स सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति को बेहतर मानता था। क्योंकि सरकारी नौकरी में इंसान को अच्छी सैलेरी के साथ ही साथ कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर फिलहाल जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद प्राइवेट और सरकारी दोनों ही सेक्टर के लोग जल-भून बैठेंगे और वो भी किसी अमीर बिजनेसमैन से नहीं बल्कि एक गोलगप्पे वाले से।
गोलगप्पे वाले का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर हर दिन अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई बार ऐसे वीडियो आपने देखें होंगे जिसमें व्लॉगर लोगों से अलग-अलग तरह का सवाल पूछता है जिसका सामने वाला शख्स जवाब देता है। उसके अतरंगी जवाब की वजह से वीडियो वायरल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स गोलगप्पे वाले से पूछता है कि इस काम से उसे कितना फायदा होता है। इसके जवाब में वह शख्स बताता है कि हर दिन उसे 2,500 रुपये का फायदा हो जाता है। इसके मुताबिक वह गोलगप्पा वाला हर महीने 75,000 हजार रुपये कमाता है।
लोग हो गए हैरान
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर vijay_vox_ नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 15 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- भाई उन्हें उसके मुताबिक मेहनत भी करनी पड़ती है। दिन भर खड़े होकर लोगों को गोलगप्पा खिलाते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई पढ़ाई गई तेल लेने मैं तो गोलगप्पा बेचने जा रहा हूं।
यहां देखिए वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें-
देश में उस समय एक लीटर पेट्रोल की कीमत इतनी थी, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है बिल
इस देश में 12 नहीं 13 महीने होते हैं, यहां 25 दिसंबर को नहीं बल्कि 7 जनवरी को मनाया जाता है क्रिसमस