Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ऑटो वाले की फर्राटेदार अंग्रेजी सुन अंग्रेज भी हो गया हैरान, Video शेयर कर कही ये बात

ऑटो वाले की फर्राटेदार अंग्रेजी सुन अंग्रेज भी हो गया हैरान, Video शेयर कर कही ये बात

सोशल मीडिया पर इस समय के ऑटोवाले का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में ऑटोवाले की अंग्रेजी सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Mar 11, 2024 7:04 IST, Updated : Mar 11, 2024 7:04 IST
अंग्रेजी बोलता हुआ ऑटोवाला
Image Source : SOCIAL MEDIA अंग्रेजी बोलता हुआ ऑटोवाला

हमारे समाज में आज भी कई लोग ऐसे हैं जिनका मानना है कि ऑटो चलाना, फूड स्टॉल लगाना जैसे काम छोटे काम होते हैं। और यह सभी काम सिर्फ वही लोग करते हैं जो कम पढ़ लिखते हैं। मगर कभी-कभी ऑटो वाले या फिर फूड स्टॉल लगाने वाले लोग ही हर किसी को अपनी काबिलियत या फिर कमाई से लोगों को हैरान कर देते हैं। समय-समय पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस समय भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऑटोवाला जबरदस्त अंग्रेजी बोलता हुआ नजर आ रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।

ऑटोवाले की अंग्रेजी सुनकर हो जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक ऑटो चलाने वाला शख्स काफी शानदार अंग्रेजी बोलता हुआ नजर आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में सड़क पर चलते एक अंग्रेज को एक ऑटोवाला बुलाता है। इसके बाद अंग्रेज उससे ATM के लिए पूछता है। सवाल सुनने के बाद वह ATM के बारे में बताता है। इसके अलावा वह उसे घूमने के लिए भी पूछता है। दोनों के बीच काफी बातचीत होती है। दोनों एक दूसरे से उनका नाम भी पूछते हैं। इस पूरी बातचीत के दौरान ऑटोवाला अंग्रेजी में ही बोलता हुआ नजर आ रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को UK निवासी शख्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ऑटोवाले की तारीफ भी की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि- ATM ढूंढने के लिए मैं सड़क पर परेशान होकर घूम रहा था तभी अशरफ ने मुझे देखा और राइड के लिए पूछा। पहले तो मैं थोड़ा झिझका मगर थोड़ी देर बातचीत करने के बाद मुझे पता चला कि वह काफी मिलनसार है।

इसके बाद आगे ने उस शख्स ने पोस्ट में लिखा कि, 'अशरफ ने सबसे अच्छी अंग्रेजी बोली जो मैंने भारत में एक ऑटो ड्राइवर से सुनी थी और आश्चर्यजनक रूप से अच्छी बातचीत की। मैं ऐसा केवल इसलिए कह रहा हूं क्योंकि ऑटो चालकों के साथ भाषा संबंधी काफी गंभीर बाधाएं थीं, इस हद तक कि मुझे लगातार सवारी नहीं मिल पाती थी इसलिए मैंने उबर का उपयोग करना शुरू कर दिया। वह निश्चित रूप से एक मेहनती और ईमानदार व्यक्ति था।'

ये भी पढ़ें-

जिंदगी हो तो इस कुत्ते की तरह, फैशन मॉडल्स, आलीशान बंगला, प्राइवेट जेट और अरबों रुपयों का है मालिक

VIDEO: उड़ते हुए प्लेन पर गिरी बिजली, कुदरत की मार देख सहमे लोग

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement