हमारे देश में जुगाड़ करने वालों की कोई कमी नहीं है। कुछ लोग तो जुगाड़ करने में इतने माहिर होते हैं कि उन्हें बस मौका चाहिए होता है, फिर तो वो ऐसा जुगाड़ करते हैं जिसकी लोगों ने कल्पना तक नहीं की होती है। सोशल मीडिया के यूजर्स इस बात को काफी अच्छे से जानते होंगे क्योंकि सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक हैरान करने वाले जुगाड़ के वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और ये वीडियो भी कुछ वैसा ही है। आइए फिर आपको इस वायरल जुगाड़ के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक घर में इलेक्ट्रिक कार खड़ी है। वीडियो बनाने वाला शख्स कार के बारे में बताकर यह कहती है कि इसे बनाने वाली टीम ने कभी नहीं सोचा है कि कार का ऐसा इस्तेमाल होने वाला है। दरअसल उस इलेक्ट्रिक कार से पावर लेकर महिलाएं गाजर कद्दूकस कर रही हैं। कार के पास एक टेबल पर मिक्सर लगाया हुआ है और उस मिक्सर को कार से पावर लेकर चला रही हैं। गाजर पाक बनाने के लिए ऐसा जुगाड़ आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। इसी कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कार बनाने वालों ने ये कभी नहीं सोचा होगा की Electric कार इस काम भी आ सकती है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भारत के लोग कितने तेजस्वी हैं, अंदाजा लगाया जा सकता है। दूसरे यूजर ने लिखा- इंडिया वाले कुछ भी कर सकते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- क्या गजब तकनीक है। एक अन्य यूजर ने लिखा- उसमें सप्लाई फॉर कैम्पिंग का फीचर होता है, लाइट ना हो तो इंवर्टर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
ये ड्राइवर तो खतरों का खिलाड़ी निकला, ट्रैक्टर चलाने का Video देख आपको नहीं होगा यकीन
वाह क्या मैजिक दिखाया इन लोगों ने, Video देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी