सोशल मीडिया वायरल फोटो और वीडियो का एक चलता फिरता अड्डा है। इस अड्डे पर आपको हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो, जो वायरल होते हैं, वो बहुत ही आसानी से देखने को मिल जाएंगे। सोशल मीडिया पर ऐसे कई अकाउंट हैं जो मजेदार वीडियो और फोटो को खोजकर पोस्ट करते हैं। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी किसी वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं। इसी तरह अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक फ्लाईओवर के नीचे कुछ लोग बैठकर पत्ते खेल रहे हैं। उन्हीं लोगों के बीच में एक ऐसा शख्स भी बैठा है जिसने स्पाइडर मैन का कॉस्ट्यूम पहना हुआ और वो भी उनके साथ बैठकर पत्ते खेल रहा है। सोशल मीडिया पर स्पाइडर मैन के कॉस्ट्यूम पहने शख्स के कई वीडियो वायरल हुए हैं मगर पत्ते खेलते हुए पहला वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं है मगर वायरल जरूर हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @introvert_hu_ji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो लिखे जाने तक वीडियो को 61 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- 50 शेड्स ऑफ स्पाइडर मैन। दूसरे यूजर ने लिखा- इधर भी आ गया ये। तीसरे यूजर ने लिखा- स्पाइडर मैन भी जुआरी बन गया। एक अन्य यूजर ने लिखा- नेक्स्ट लेवल है भाई।
ये भी पढ़ें-
विदाई के समय दुल्हन ने किया अलग ही ड्रामा, दूल्हे के एक्सप्रेशन देख लोगों ने किया रिएक्ट
महिला ने बनाया आइसक्रीम बिरियानी, Video देख भड़के लोगों ने की फतवा जारी करने की मांग