Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. चेहरा ही नहीं आवाज भी देखो, इस लड़की के सामने AI भी है फेल, Video देखने के बाद पता चलेगा कैसे

चेहरा ही नहीं आवाज भी देखो, इस लड़की के सामने AI भी है फेल, Video देखने के बाद पता चलेगा कैसे

अपनी आवाज की वजह से एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए और लोग उसकी आवाज की तुलना AI से करने लगे।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 10, 2024 19:10 IST, Updated : Dec 10, 2024 19:11 IST
फोन पर AI असिस्टेंट से बात करती हुई लड़की
Image Source : SOCIAL MEDIA फोन पर AI असिस्टेंट से बात करती हुई लड़की

कई लोग बेहद ही अनोखे प्रतिभा के धनी होते हैं। जिनके टैलेंट को देख लोगों का मुंह खुला का खुला रह जाता है। अब आप इस लड़की को ही देख लीजिए। जिसकी खूबसूरती के साथ-साथ उसकी आवाज भी कमाल की है। लड़की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग हैरान रह गए। वीडियो में लड़की की आवाज सुनकर लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे। साथी ही उसकी आवाज की तुलना AI से भी कर रहे हैं। कई लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि इस लड़की की आवाज के सामने तो AI भी फेल है। मस्ती भरे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @nautanki.hoon नाम के पेज से शेयर किया गया है।

लड़की ने AI असिस्टेंट को किया तंग

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि साड़ी पहने एक लड़की खूबसूरत सी लड़की अपने मोबाइल के AI असिस्टेंट से बात करते हुए नजर आ रही है। लड़की उस एसिस्टेंट से बिल्कुल उसी की आवाज में बात कर रही है। जिसे सुनकर आपको भी यही लगेगा कि लड़की की आवाज तो AI से भी बेहतर है। वीडियो में लड़की AI असिस्टेंट के सवालों का जवाब बिल्कुल उसी के अंदाज में देते हुए नजर आ रही है। लड़की के पीछे खड़ी उसकी सहेलियां भी एआई के खूब मजे ले रही हैं। 

आवाज सुन कानों को मिलेगा गजब का सुकून

AI उस लड़की से हैश दबाने के लिए बोल रही है लेकिन लड़की उसे मना कर देती है और कहती है कि मैं हैश ना दबाऊंगी और ना ही खाऊंगी, बाकी कुछ और पूछिए जो मैं कर सकूं। जिसके बाद AI उससे पूछती है कि क्या कृतिका जी बात हमसे बात करने के लिए फ्री हैं। इस पर लड़की जवाब देती है कि हां कृतिका जी हमेशा आपसे बात करने के लिए फ्री हैं। इसके बाद लड़की AI के ही सवाल को दोहराती है पूछती है कि क्या आप कृतिका जी से बात करने के लिए फ्री हैं। जिस पर AI की तरफ से कोई जवाब नहीं आता। फिर लड़की बोलती है कि मुझे आपका जवाब नहीं मिला। फिर लड़की उससे पूछती है कि क्या आप मुझसे नाराज हैं? इस सवाल का भी AI असिस्टेंट कोई जवाब नहीं देती। 

ये भी पढ़ें:

'अरी मोरी मइया! भगा-भगा जल्दी भगा', सफारी घूमने गए पर्यटकों के पीछे पड़ा दरियाई घोड़ा, गाड़ी पर किया हमला

दुनिया का सबसे बड़ा Youtuber ला रहा अपना रियलिटी शो, 14 मिलियन डॉलर खर्च कर कंटेस्टेंट्स के लिए बनवाया नया शहर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement