हेलमेट को अक्सर हम गाड़ी चलाते हुए पहनते हैं। यह हमारी सुरक्षा के लिए बहुत ही जरूरी होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर हमें हेलमेट के इस्तेमाल कई और जगहों पर भी देखने को मिलता है। हाल में ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स भैंस पर बैठकर हेलमेट पहना हुआ था और भैंस की सवारी कर रहा था। फिलहाल ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहा है। जिसमें एक दफ्तर के अंदर बैठे कर्मचारियों को हेलमेट लगाकर काम करना पड़ रहा है।
ऑफिस में हेलमेट पहनकर करना पड़ रहा है काम
यह वीडियो यूपी के बागपत जिले के बीजली विभाग का है। यहां पर बिजली विभाग की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। बिल्डिंग की छत कभी भी गिर सकती है लेकिन इसको देखते हुए बिजली विभाग जर्जर पड़े बिल्डिंग की मरम्मत नहीं करवा रहा जबकि वहां काम करने वाले कर्मचारी हेलमेट लगाकर बैठ रहे हैं। बिल्डिंग में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि इसकी शिकायत बहुत पहले ही अधिकारियों से की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वीडियो को देख आप भी सोच रहे होंगे कि बिल्डिंग में हेलमेट लगाकर काम करने वाले कर्मचारियों को सलाम करना चाहिए या वहां के उच्च अधिकारियों को कोसना चाहिए।
ये भी पढ़ें:
G-20 बैठक में मेहमानों के लिए सजे गमले हो गए चोरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video