Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Twitter के बाद अब Coca Cola खरीदेंगे Elon Musk, ट्वीट के बाद मची खलबली

Twitter के बाद अब Coca Cola खरीदेंगे Elon Musk, ट्वीट के बाद मची खलबली

Twitter के नए मालिक Elon Musk ने ट्वीट करके कहा है कि वो अब कोका कोला खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो कोका कोला में कोकीन मिलाकर बेचेंगे।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : April 28, 2022 10:38 IST
Twitter के बाद अब Coca Cola खरीदेंगे Elon Musk
Image Source : FILE PHOTO Twitter के बाद अब Coca Cola खरीदेंगे Elon Musk

Highlights

  • एलन मस्क के पास अब ट्विटर की 100 फीसदी हिस्सेदारी है
  • एलन मस्क ने 2017 में ट्विटर पर ट्विटर की कीमत पूछी थी
  • एलन मस्क ने आज कोका कोला खरीदने को लेकर ट्वीट किया है

Viral News: एलन मस्क (Elon Musk) का नाम अभी तक हम दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के मालिक के रूप में जानते थे, मगर एलन इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में ट्विटर की वजह से हैं। एलन मस्क ने हाल ही में Twitter को खरीद लिया और पूरी 100 फीसदी भागीदारी अब उनके पास है। अब एलन मस्क ने एक ट्वीट किया है और कहा है कि वो कोका कोला (Coca Cola) खरीदने वाले हैं। 

वेडिंग सीजन में करें इस 'मास्क' का इस्तेमाल, कीमत 70 हजार से शुरू

कोका कोला में कोकीन डालकर बेचेंगे एलन मस्क

एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा है कि वो कोका कोला खरीदने वाले हैं और उसमें कोकीन मिलाकर बेचने वाले हैं। ट्विटर पर खूब एक्टिव एलन मस्क ने ट्वीट करके लिखा है- 'अब मैं अगला कोका कोला खरीदने वाला हूं, जिससे कि उसमें कोकीन (cocaine) मिला सकूं।' हालांकि उन्होंने ये ट्वीट मजाकिया लहजे में किया है लेकिन ये बात भी सच हो जाए कि वो कोका कोला खरीद लें इसमें भी कोई बड़ी बात नहीं है।

Happy Birthday Samantha: पैसों की तंगी की वजह से सामंथा ने शुरू की थी मॉडलिंग, आज हैं 80 करोड़ की मालकिन

कोका कोला के बारे में जानिए

कोका कोला कंपनी साल 1886 में शुरू हुई थी। ये कंपनी जॉन स्टिथ ने शुरू की थी, आज ये कंपनी दुनियाभर में 200 से ज्यादा देशो में बिजनेस कर रही है। दुनियाभर में कोका कोला से 900 से ज्यादा प्लांट्स हैं। 

Sidharth Malhotra से ब्रेकअप के बाद Kiara Advani से पूछा गया सवाल, तो बोलीं- 'मैं किसी को भुलाना..

कभी मजाक में एलन ने पूछी था ट्विटर की कीमत

साल 2017 में करीब 5 साल पहले एलन मस्क ने ट्वीट करके लिखा था 'आई लव ट्विटर' तब एक जर्नलिस्ट डेव स्मिथ ने कहा- 'आप ट्विटर खरीद लीजिए' इस पर मस्क ने पूछा- 'इसकी कीमत क्या होगी?'

तब किसी को नहीं पता था कि एलन मस्क सच में ट्विटर खरीद लेंगे। 

ट्विटर का सौदा

एलन मस्क ने 14 अप्रैल को ट्विटर खरीदने की पेशकश की थी और 11 दिन बाद उन्होंने ट्विटर खरीद लिया। 44 बिलियन डॉलर में एलन ने ट्विटर खरीदा है।

दुनिया के सामने आया अजय देवगन का हिडन टैलेंट, 'रनवे 34' के लिए किया धांसू रैप, देखें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement