Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Elon Musk की मां ने शेयर की बेटे की पुरानी तस्वीर, लोगों को सुनाई फोटो के पीछे की कहानी

Elon Musk की मां ने शेयर की बेटे की पुरानी तस्वीर, लोगों को सुनाई फोटो के पीछे की कहानी

सोशल मीडिया पर एलन मस्क की एक पुरानी फोटो इन दिनों खूब वायरल हो रही है। जिसे उनकी मां ने शेयर किया है। फोटो को शेयर करते हुए उनकी मां ने उस फोटो से जुड़ी कहानी भी बताई है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 16, 2024 15:01 IST, Updated : Dec 16, 2024 15:01 IST
एलन मस्क की पुरानी तस्वीर
Image Source : SOCIAL MEDIA एलन मस्क की पुरानी तस्वीर

एलन मस्क की मां एक मॉडल हैं और काफी उम्र के बाद वह अब मॉडलिंग में अपना करियर बना रही हैं। हाल में उन्होंने अपने X हैंडल से अपने बेटे एलन मस्क की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। जो एलन मस्क के यंग एज की फोटो है। फोटो को शेयर करते हुए उनकी मां ने बताया कि एलन मस्क उस वक्त टोरंटो के एक बैंक में काम करते थे और ये फोटो 1990 के दशक के दौरान की है। तस्वीर सभी को उस समय की याद दिलाती है, जब एलन मस्क अपनी आज की हैसियत से अलग जीवन जीते थे। 

मां ने सुनाई फोटो से जुड़ी कहानी

मस्क की मां मेय मस्क ने एलन मस्क की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि यह फोटो टोरंटो में हमारे किराए के अपार्टमेंट में ली गई थी, जिसमें दीवार पर मेरी मां की पेंटिंग थी। इस सूट की कीमत 99 डॉलर (यानी 8,396 रुपये) है, जिसमें एक मुफ्त शर्ट, टाई और मोजे शामिल हैं। मस्क के पास काम के समय यही एकमात्र सूट था, जो वित्तीय परेशानियों  के बावजूद उनके संतोष को दर्शाता है। उन्होंने आगे लिखा कि वह टोरंटो में अपनी बैंक की नौकरी के लिए हर दिन यह सूट पहनते थे क्योंकि मैं दूसरा सूट नहीं खरीद सकती थी।

वायरल हो रही मस्क की ये फोटो

फोटो में देखा जा सकता है कि एलन मस्क अपने जवानी के दिनों में काले सूट, सफेद शर्ट और टाई पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जो स्टाइल और आत्मविश्वास से भरपूर है। एलन की मां द्वारा शेयर किए गए इस फोटो को अब तक 1 करोड़ लोगों ने देखा और बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर कमेंट किया है। दुनिया के सबसे अमीर आदमी के रूप में एलन मस्क की मौजूदा हैसियत सबसे ऊपर है। टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक मस्क की कुल संपत्ति 430 बिलियन डॉलर से भी अधिक है। 

ये भी पढ़ें:

अब शादी भी हुई आधार से लिंक, कपल ने छपवाया शादी का ऐसा कार्ड, देखकर लोग हुए कन्फ्यूज

चोंच से पकड़ा और खट से उखाड़ दिया लड़के का दांत, डेंटिस्ट बने तोते का Video खूब हो रहा वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement