दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल एलन मस्क हमेशा मीडिया में बने रहते हैं। जब से मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है तब से चर्चा का विषय बन गए हैं। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया में एलन की ही बात हो रही है। एलन ऐसे-ऐसे ट्विट कर रहे हैं कि सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ लग जा रही है। अब फिर एक ऐसी ट्विट की है, जिससे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या सच में एलन ऐसे इंसान हैं। मस्क ने एलियन से जुड़ी एक ऐसी बात लिखी हैं कि हर कोई हैरान हो गया है।
क्या एलन एलिनय हैं?
अरबपति एलन ने खुद को एलियन बताया हैं। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि 'मैं एलियन हूं और अपने घर जाने के लिए प्रयास कर रहा हूं'। अब सोशल मीडिया ये ट्विट तेजी से वायरल किया जा रहा है। @waitbutwhy के ट्विटर हैंडल ट्विट करते हुए लिखा गया कि 'सबसे पागलपन की थ्योरी क्या हो सकती है, जो सच हो सकती है'। इसके जवाब में एलन मस्क ने रिप्लाई किया कि 'मैं एलियन हूं और अपने घर जाने के लिए प्रयास कर रहा हूं' एलन के बारे में यूजर्स अजीबो-गरीब लिख रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि एलन ने खुद को एलियन बताया हैं। इसे पहले भी मस्क ने ट्विट करके बताया था कि मैं एलियन हूं।
ब्लू टिक के लिए किया था ऐलान
आपको बता दें कि ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क कंपनी के भीतर कई बदलाव करने में लगे हैं। इस बीच उन्होंने इस बात का ऐलान किया था कि ब्लू टिक के लिए अब प्रति महीने 8 डॉलर देने होंगे। उन्होंने ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया था। इससे पहले ट्विटर के ब्लू टिक को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही थी लेकिन सबको विराम देते हुए एलन मस्क ने आज 8 डॉलर प्रति महीने की रकम तय कर दी। हालांकि उन्होंने यह नहीं स्पष्ट किया है कि यह चार्ज हर देश में अलग-अलग होगी। साथ ही एलन मस्क ने कहा कि 8 डॉलर प्रति महीने के शुल्क में यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। स्पैम और स्कैम से बचाव हो सकेगा। ट्विटर पर अब लंबे वीडियो और ऑडियो डाले जा सकेंगे। साथ ही ब्लू टिक वालों को कम विज्ञापन दिखाए जाएंगे।