कई लोगों को जानवरों से बड़ा प्रेम होता है। वे उन्हें अपने बच्चों की तरह पालते हैं। वक्त के साथ-साथ उस जानवर को भी उसके प्रति अपने मालिक का लगाव और प्यार समझ आने लगता है। फिर जानवरों से एक बार जो दोस्ती हो जाती है तो फिर वे उसे अपने पूरे जीवन भर निभाते हैं। सोशल मीडिया पर जानवरों और उनके मालिक की दोस्ती के कई वीडियो आपने देखे होंगे। जो इस बात की गवाही देते हैं कि पालतू जानवरों से ज्यादा वफादार इस दुनिया में कोई नहीं होता। हाथी भी ऐसा ही एक जानवर है जो इंसानों के बीच जल्दी ही घुल-मिल जाता है। कई लोग शक से हाथियों को पालते हैं। उनकी देख-रेख भी करते हैं। ऐसे में वे पाले हुए हाथी भी अपने मालिक का तब तक साथ देते हैं, जब तक उनके शरीर में ताकत होती है।
हाथी ने मालिक को रोकने के लिए कुछ इस तरह की कोशिश
हाथी को काफी समझदार जानवर भी माना जाता है। जो इंसानों के इमोशन को बहुत जल्दी ही समझ लेते हैं और उनमें भी दया-करुणा और मानवता का भाव आ जाता है। इसी भाव को उजागर करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक हाथी का लगाव उसके मालिक के प्रति देखने के मिल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क किनारे दो शख्स स्कूटी लेकर खड़े हैं। उनके पीछे एक हाथी भी खड़ा नजर आ रहा है। जो बैक सीट पर बैठे व्यक्ति को बार-बार अपनी सूंड से अपनी ओर खींच रहा है और उसे प्यार कर रहा है। वीडियो देख यह समझ आ रहा है कि मालिक कहीं जाने की तैयारी में है लेकिन गजराज उसे छोड़ने को तैयार नहीं हैं। वह आदमी कई बार हाथी से खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है लेकिन हाथी बार-बार उसे अपनी सूंड से खींचकर अपनी ओर खींच ले रहा है और जाने नहीं दे रहा है। वीडियो के अंत तक हाथी अपने मालिक को नहीं छोड़ता और उसे खूब दुलार-प्यार करता है।
वीडियो पर लोगों ने खूब बरसाया अपना प्यार
दोनों के बीच दोस्ती और प्यार का यह वीडियो देख लोगों का दिल खुश हो गया। वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 65 लाख लोगों ने देखा और 75 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। हाथी और उसके मालिक का यह वीडियो आपको कैसा लगा हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें:
इतनी ठंड कि जलती हुई लकड़ी पर लेट गया शख्स, Video देख लोगों ने बताया देसी ठर्रे का कमाल