Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मालिक को छोड़ने को तैयार नहीं था हाथी, खुद से दूर जाते देख उमड़ा गजराज का प्यार, दोस्ती का ये Video देख खुश हुए लोग

मालिक को छोड़ने को तैयार नहीं था हाथी, खुद से दूर जाते देख उमड़ा गजराज का प्यार, दोस्ती का ये Video देख खुश हुए लोग

सोशल मीडिया पर एक हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि एक हाथी और उसके मालिक के बीच इतनी गहरी दोस्ती है कि हाथी अपने मालिक को खुद से दूर नहीं जाने दे रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 14, 2024 15:01 IST, Updated : Dec 14, 2024 15:01 IST
मालिक को दूर जाता देख हाथी लगा रोकने
Image Source : SOCIAL MEDIA मालिक को दूर जाता देख हाथी लगा रोकने

कई लोगों को जानवरों से बड़ा प्रेम होता है। वे उन्हें अपने बच्चों की तरह पालते हैं। वक्त के साथ-साथ उस जानवर को भी उसके प्रति अपने मालिक का लगाव और प्यार समझ आने लगता है। फिर जानवरों से एक बार जो दोस्ती हो जाती है तो फिर वे उसे अपने पूरे जीवन भर निभाते हैं। सोशल मीडिया पर जानवरों और उनके मालिक की दोस्ती के कई वीडियो आपने देखे होंगे। जो इस बात की गवाही देते हैं कि पालतू जानवरों से ज्यादा वफादार इस दुनिया में कोई नहीं होता। हाथी भी ऐसा ही एक जानवर है जो इंसानों के बीच जल्दी ही घुल-मिल जाता है। कई लोग शक से हाथियों को पालते हैं। उनकी देख-रेख भी करते हैं। ऐसे में वे पाले हुए हाथी भी अपने मालिक का तब तक साथ देते हैं, जब तक उनके शरीर में ताकत होती है।

हाथी ने मालिक को रोकने के लिए कुछ इस तरह की कोशिश

हाथी को काफी समझदार जानवर भी माना जाता है। जो इंसानों के इमोशन को बहुत जल्दी ही समझ लेते हैं और उनमें भी दया-करुणा और मानवता का भाव आ जाता है। इसी भाव को उजागर करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक हाथी का लगाव उसके मालिक के प्रति देखने के मिल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क किनारे दो शख्स स्कूटी लेकर खड़े हैं। उनके पीछे एक हाथी भी खड़ा नजर आ रहा है। जो बैक सीट पर बैठे व्यक्ति को बार-बार अपनी सूंड से अपनी ओर खींच रहा है और उसे प्यार कर रहा है। वीडियो देख यह समझ आ रहा है कि मालिक कहीं जाने की तैयारी में है लेकिन गजराज उसे छोड़ने को तैयार नहीं हैं। वह आदमी कई बार हाथी से खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है लेकिन हाथी बार-बार उसे अपनी सूंड से खींचकर अपनी ओर खींच ले रहा है और जाने नहीं दे रहा है। वीडियो के अंत तक हाथी अपने मालिक को नहीं छोड़ता और उसे खूब दुलार-प्यार करता है।   

वीडियो पर लोगों ने खूब बरसाया अपना प्यार

दोनों के बीच दोस्ती और प्यार का यह वीडियो देख लोगों का दिल खुश हो गया। वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 65 लाख लोगों ने देखा और 75 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। हाथी और उसके मालिक का यह वीडियो आपको कैसा लगा हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें:

इतनी ठंड कि जलती हुई लकड़ी पर लेट गया शख्स, Video देख लोगों ने बताया देसी ठर्रे का कमाल

Video: 'मार के तो दिखा', डंडे का खौफ दिखाने चला था पुलिस वाला, ट्रक ड्राइवर ने एक मिनट में कर दी हवा टाइट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement