सोशल मीडिया पर हमें कभी-कभी ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं। जिन्हें देखने के बाद हमारा दिन बन जाता है। आए दिन हम जंगल और वहां के जानवरों के वीडियो देखते रहते हैं। जिन्हें देखना लोगों को काफी अच्छा लगता है। खासकर, हाथियों के वीडियो हमें बहुत लुभाते हैं। हाथी को जंगल का सबसे समझदार जानवर माना जाता है। कभी-कभी इनका गुस्सैल रूप भी देखने को मिलता है लेकिन सबसे ज्यादा हम हाथी के क्यूट वीडियो को ही देखते हैं, जिसमें उनकी शरारतें देखने लायक होती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक हाथी थोड़ी शरारत भरे अंदाज में अपने पास खड़ी बच्ची को दुलार करते दिखता है।
गजराज ने सूंड से मासूम पर कर दी पानी की बौछार
वीडियो में दिख रहा है कि एक हाथी के पास छोटी सी बच्ची खड़ी है और वह दूसरी तरफ देख रही है। बच्ची के साथ कई अन्य लोग भी वहां हाथी को देखने के लिए पहुंचे दिख रहे हैं। इसी बीच वहां मौजूद हाथी को शरारत सूझती है और वह अपनी सूंड में पानी भरता है फिर एक परफेक्ट एंगल से बच्ची पर पानी की बौछार कर देता है। पानी पड़ते ही बच्ची घबरा जाती है और चिल्लाने लगती है। लोगों को यह क्यूट सा वीडियो बहुत पसंद आया और लोगों ने वीडियो पर अपना खूब प्यार लुटाया।
लोगों ने वीडियो पर जमकर लुटाया अपना प्यार
इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 8 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और साढ़े 9 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "क्या अब हम इसे बेबी शॉवर कह सकते हैं।" वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - वाह! मैंने इससे प्यारा वीडियो आज तक नहीं देखा। दूसरे ने लिखा - हाथी हम इंसानों के बहुत अच्छे दोस्त होते हैं। इसके साथ ही कई अन्य लोगों ने हाथियों के कुछ और वीडियो को कमेंट सेक्शन में शेयर किया।
ये भी पढ़ें: