Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. गजराज को भी क्यूट लगी यह मासूम बच्ची, सूंड से पानी की बौछार कर किया दुलार, Video हुआ वायरल

गजराज को भी क्यूट लगी यह मासूम बच्ची, सूंड से पानी की बौछार कर किया दुलार, Video हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची के पास खड़े हाथी ने उस पर सूंड से पानी की बौछार कर दी।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 01, 2024 19:08 IST, Updated : Dec 01, 2024 19:08 IST
बच्ची पर हाथी ने सूंड से फेंका पानी
Image Source : SOCIAL MEDIA बच्ची पर हाथी ने सूंड से फेंका पानी

सोशल मीडिया पर हमें कभी-कभी ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं। जिन्हें देखने के बाद हमारा दिन बन जाता है। आए दिन हम जंगल और वहां के जानवरों के वीडियो देखते रहते हैं। जिन्हें देखना लोगों को काफी अच्छा लगता है। खासकर, हाथियों के वीडियो हमें बहुत लुभाते हैं। हाथी को जंगल का सबसे समझदार जानवर माना जाता है। कभी-कभी इनका गुस्सैल रूप भी देखने को मिलता है लेकिन सबसे ज्यादा हम हाथी के क्यूट वीडियो को ही देखते हैं, जिसमें उनकी शरारतें देखने लायक होती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक हाथी थोड़ी शरारत भरे अंदाज में अपने पास खड़ी बच्ची को दुलार करते दिखता है। 

गजराज ने सूंड से मासूम पर कर दी पानी की बौछार

वीडियो में दिख रहा है कि एक हाथी के पास छोटी सी बच्ची खड़ी है और वह दूसरी तरफ देख रही है। बच्ची के साथ कई अन्य लोग भी वहां हाथी को देखने के लिए पहुंचे दिख रहे हैं। इसी बीच वहां मौजूद हाथी को शरारत सूझती है और वह अपनी सूंड में पानी भरता है फिर एक परफेक्ट एंगल से बच्ची पर पानी की बौछार कर देता है। पानी पड़ते ही बच्ची घबरा जाती है और चिल्लाने लगती है। लोगों को यह क्यूट सा वीडियो बहुत पसंद आया और लोगों ने वीडियो पर अपना खूब प्यार लुटाया। 

लोगों ने वीडियो पर जमकर लुटाया अपना प्यार

इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 8 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और साढ़े 9 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "क्या अब हम इसे बेबी शॉवर कह सकते हैं।" वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - वाह! मैंने इससे प्यारा वीडियो आज तक नहीं देखा। दूसरे ने लिखा - हाथी हम इंसानों के बहुत अच्छे दोस्त होते हैं। इसके साथ ही कई अन्य लोगों ने हाथियों के कुछ और वीडियो को कमेंट सेक्शन में शेयर किया।

ये भी पढ़ें:

इसे कहते हैं फौलाद से बना शरीर, लड़के ने पैर से मारकर टेढ़ा कर दिया लोहे का रॉड, Video देख लोग कहने लगे Iron Man

'जिसे प्रोटिन शेक पिलाया उसी ने छीन ली गर्लफ्रेंड', GYM के फिडबैक पर लड़के ने सुनाई अपने ब्रेकअप की दर्द भरी कहानी

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement