Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मरे हुए बच्चे को सूंड से उठाकर ले गई हथिनी, IFS अधिकारी ने शेयर किया यह इमोशनल Video

मरे हुए बच्चे को सूंड से उठाकर ले गई हथिनी, IFS अधिकारी ने शेयर किया यह इमोशनल Video

अपने मरे हुए बच्चे के लिए विलाप करती एक हथिनी का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देख यूजर्स भावुक हो गए।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Nov 22, 2024 23:32 IST, Updated : Nov 22, 2024 23:32 IST
मृत बच्चे को सूंड से उठाकर ले जाती हुई हथिनी
Image Source : SOCIAL MEDIA मृत बच्चे को सूंड से उठाकर ले जाती हुई हथिनी

सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक हथिनी अपने मृत बच्चे के शव को अपने सूंड से घसीटते हुए ले जा रही है। दिल दहला देने वाले इस वीडियो को जिसने भी देखा उसकी आंखें नम हो गईं। इस वीडियो को एडीएफओ जयंत मंडल ने रिकॉर्ड किया है। जिसे भारतीय वन सेवा अधिकारी (IFS) परवीन कासवान ने सोशल साइट एक्स पर शेयर किया है। भावुक कर देने वाले इस नजारे ने लोगों को अंदर से झकझोर कर रख दिया।

मरे बच्चे के शोक में डूबी हथिनी

वीडियो में हथिनी को शोक में डूबे हुए देखा जा सकता है। जो अपने मृत बच्चे के मरने का कारण नहीं समझ पा रही है। वीडियो में दिख रही हथिनी का दर्द उसके चेहरे पर साफ तौर पर देखा जा सकता है। इस घटना को जिन लोगों ने सामने से देखा उनका कहना था कि हथिनी कई दिनों तक अपने मृत बच्चे के शव के साथ रही। वह शव को छोड़ नहीं पा रही थी।

वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर जताया दुख

इस वीडियो के कैप्शन में अधिकारी ने लिखा - "#हाथी माँ अपने बच्चे की मौत को समझ पाने में असमर्थ। वह कुछ समय के लिए - कभी-कभी कई दिनों तक - शव को घसीटती रहती है। वे हमारे जैसे ही हैं - वे बहुत मानवीय हैं।" वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा - "एक मां का अपने बच्चे के प्रति प्यार ही कुछ ऐसा होता है कि वह जीते जी अपने बच्चों को किसी मुसीबत तक में नहीं देख सकती।" दूसरे ने लिखा - "इस वीडियो ने यह बताया है कि जानवर भी गहरे शोक और दुख से गुज़रते हैं।"

ये भी पढ़ें:

10 नक्सलियों को ढेर कर लौटे DRG जवान, छत्तीसगढ़ी लोकगीत पर डांस कर मनाया जश्न, CM ने दी बधाई

30 सालों तक रही नौकरानी, घरों में काम कर लड़के को पढ़ाया, फ्लाइट में पायलट बना देख खुशी से रोने लगी मां

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement