आपने सुना होगा कि कई देशों में काफी खौफनाक सजा दी जाती है। आपने ऐसी सजाओं के बारे में भी काफी सुना होगा। अब तक जो भी सजाएं आपने सुना होगा वह किसी इंसान को देने के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सजा के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब तक के इतिहास में सबसे क्रूरतम माना गया है। जब एक हाथी को सरेआम फांसी की सजा दी गई थी। एक बेजुबान जानवर को ऐसे सजा देना कोई न्याय नहीं है। ये बात है साल 13 सितंबर 1916 की जब अमेरिका में एक हाथी को क्रेन से लटकाकर फांसी दे दी गई।
हाथी को इस जुर्म के लिए दी गई थी सजा
हाथी का नाम मैरी था। मैरी नाम के इस हाथी को इसलिए सजा दी गई क्योंकि उसने अपने महावत को पैर से कुचल कर मार डाला था। जानकारी के मुताबिक, हाथी भूख के मारे आउट ऑफ कंट्रोल हो गया था जिसके बाद महावत उसे काबू में करने के लिए उसके कान पर भाला मारा था। जिससे हाथी उग्र हो गया और महावत को अपने पैरों तले कुचल कर मार डाला। हाथी सर्कस में काम करता था। हाथी द्वारा महावत के मारे जाने के बाद लोगों में गुस्सा फूट पड़ा।
क्रेन से लटकाकर दी गई दर्दनाक मौत
लोगों के गुस्से को देखते हुए सर्कस के मालिक को काफी कठोर फैसला लेना पड़ा और अपने हाथी को मौत की सजा देनी पड़ी। मालिक ने हाथी को फांसी की सजा देने का एलान किया। हाथी को फांसी देने के लिए एक विशाल क्रेन मंगवाई गई जो 100 टन का भार उठा सके। फिर हाथी के गर्दन में बांधने के लिए रस्सी मंगवाई गई। फिर क्रेन की मदद से हाथी के गले में रस्सी का फंदा लगाकर उसे फांसी की सजा दे दी गई।
ये भी पढ़ें:
महिला IPS अफसर ने बुजुर्ग का घर किया रोशन, लाइट आने की खुशी में दादी ने पूरे गांव को मिठाई खिलाई