हाथी मेरे साथी, ये फिल्म तो आपने देखी ही होगी। अगर नहीं देखी तो कोई बात नहीं। ये फिल्म एक हाथी और इंसान की दोस्ती और वफादारी पर आधारित है। राजेश खन्ना की यह फिल्म उस जमाने में सुपरहिट हुई थी। वैसे भी हाथी को इंसानों का दोस्त ही माना गया है। हाथी बहुत जल्दी ही इंसानों के नजदिक आ जाते हैं। हाथी बहुत ही मिलनसार जानवर होते हैं। सदियों से हाथी इंसानों के साथ रहते आ रहे हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर हाथी और इंसान की दोस्ती देखने को मिल रही है। इस दोस्ती और वफादारी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो ने लोगों के दिल को छू लिया, जिसे देखने के बाद लोग सचमुच इमोशनल हो गए।
बीमार मालिक से मिलने के लिए पहुंचा हाथी
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि जब हाथी को पता चला कि उसके मालिक की तबीयत खराब है और वे हॉस्पिटल में भर्ती हैं तो वह उनसे मिलने के लिए अस्पताल आ पहुंचा। वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी दरवाजे के पास बैठा हुआ है और धीरे-धीरे खिसकते हुए अंदर अस्पताल के कमरे में पहुंचता है। हाथी इतना समझदार मालूम पड़ता है कि उसे पता है कि मैं खड़े-खड़े अस्पताल के कमरे में नहीं जा पाउंगा इसलिए वह बैठते हुए कमरे में खिसकते-खिसकते अपने मालिक के पास जाता है।
वीडियो देख लोग हुए इमोशनल
मालिक को बिस्तर पर बीमार पड़ा देख हाथी उनके पास बैठ जाता है। बुजुर्ग मालिक के परिजन उन्हें बताते हैं कि उनसे मिलने के लिए उनका हाथी आया है। चूकि हाथी के बुजुर्ग मालिक काफी बीमार थे इसलिए वे उससे मिलने के लिए उठ तक नहीं पाते हैं। जिसके बाद परिजनों में से एक महिला हाथी के सूंड को पकड़कर उस बीमार मालिक के हाथों उसे सहलाने में मदद करती है। एक इंसान के प्रति हाथी का ऐसा प्यार आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा। 2 दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को साढ़े 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को 78 हजार लोगों ने लाइक भी किया है।
ये भी पढ़ें:
शेर और शख्स की ऐसी दोस्ती देख किसी को भी नहीं हो रहा अपनी आंखों पर यकीन, देखें ये Video
VIDEO: रास्ते में गाड़ी के सामने अचानक गुर्राते हुए आ गया बाघ, कार सवार लोगों को याद आ गए सारे भगवान