फ्रांस में रहने वाले एक शख्स ने अपना सपना पूरा करने के लिए 8 सालों तक मेहनत की लेकिन उसके 8 साल के सपने को चकनाचूर होने में 8 मिनट का भी समय नहीं लगा। बता दें कि शख्स ने 8 साल मेहनत कर के 'एफिल टॉवर' बनाया था। शख्स चाहता था कि उसने जो एफिल टॉवर बनाया है उसके बदले उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाए। लेकिन उस शख्स की एक गलती की वजह से उसका सपना पूरा नहीं हो सका और गिनीज बुकने उसे रिकॉर्ड मानने से इंकार कर दिया।
माचिस की तीलियों से बनाया एफिल टॉवर
इस आदमी का नाम रिचर्ड प्लॉड है जिसने पूरे आठ साल तक माचिस की तीलियां जोड़-जोड़कर एफिल टॉवर बनाया। इस एफिल टॉवर की ऊंचाई 23.6 फीट है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने इस काम के लिए 7 लाख से ज्यादा माचिसों को एक साथ जोड़ा लेकिन बुक ने इस मेहनत को रिकॉर्ड मानने से इंकार कर दिया। इसे लेकर प्लॉड ने एक पोस्ट भी शेयर किया। उनके इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उनका सपना टूट गया। उन्होंने आगे लिखा कि गिनीज बुक ने बिना देखे ही अपना फैसला सुना दिया। गिनीज बुक ने उन्हें कहा कि माचिस वही होना चाहिए जो बाजार में उपलब्ध होती है। उन्हें इस तरह तोड़ा या बदला नहीं जा सकता कि वो माचिस जैसी दिखना ही बंद हो जाए। प्लॉड ने ये भी कहा कि ये उनके लिए बड़ी निराशा वाला पल है। प्लॉड ने इस एफिल टॉवर को बनाने के लिए सात लाख माचिस की तीलियों सहित 23 किलो ग्लू का भी इस्तेमाल किया। पिछले साल 27 दिसंबर को उनका ये एफिल टॉवर बन कर तैयार हुआ था।
इस एक गलती से चूक गया शख्स
ये एफिल टॉवर बनाते समय उन्हें लगा कि माचिस का सल्फर निकालते निकालते बहुत समय निकल जाएगा इसलिए उन्होंने एक मेन्युफेक्चरर से संपर्क किया और बिना सल्फर वाली माचिस बनाने के लिए कहा। उन्हें वैसी माचिस मिल भी गई। जिसमें आगे का जलने वाला हिस्सा नहीं था। यही गलती उनसे हो गई क्योंकि गिनीज बुक में साफ लिखा है कि माचिस को माचिस जैसा ही दिखना चाहिए। बता दें कि 6 लाख माचिस की तीलियों से एफिल टॉवर बनाने का रिकॉर्ड लेबनान के तौफीक दहर के नाम दर्ज है।
ये भी पढ़ें:
टूथपेस्ट पर लाल, हरे, नीले, काले निशान क्यों बनाए जाते हैं? इनका मतलब जानते हैं आप
स्कूटी की सीट पर खड़े होकर लड़का दिखा रहा था स्टंट, फिर जो हाल हुआ Video में आप खुद ही देख लीजिए