भारत के लिए इस वक्त गर्मी से बेहाल हैं। पूरे देश में गर्मी अपने चरम पर है। कई राज्यों में तो तापमान 48 डिग्री के भी पार पहुंच चुका है। इतनी भयानक गर्मी में भी हमारे देश के जवान डटकर सीमा पर तैनात हैं और देश की सुरक्षा कर रहे हैं। गर्मी का आलम देखिए कि जमीन पर अगर कुछ खाने की वस्तु रख दी जाए तो वह पक जाता है। ऐसा वाकया राजस्थान के जैसलमेर से सामने आया है। जहां BSF के जवान रेत में पापड़ सेंकते और ऑमलेट बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
जवानों ने गाड़ी के बोनट पर सेंका पापड़
वीडियो में देखा जा सकता है कि BSF का एक जवान गाड़ी के बोनट पर पापड़ सेंक रहा है। वहीं, कुछ अन्य जवान रेत में पापड़ को रखकर सेंक रहे हैं। थोड़ी ही देर में पापड़ पूरी तरह से सिक जाता है और खाने लायक हो जाता है। इधर, BSF का एक अन्य जवान रेत पर एक पत्थर रखता है फिर उस पर गरम होने के लिए तेल डालता है। इसके बाद वह एक अंडे को फोड़कर पत्थर पर रख देता है और ऑमलेट बनाने लगता है। थोड़ी देर में ऑमलेट भी तैयार हो जाता है। वीडियो के अंत में एक जवान तापमान मापने वाला मीटर दिखाता है, जिसमें तापमान 48 डिग्री से भी ज्यादा दिखा रहा होता है।
बीकानेर से भी सामने आया था ऐसा ही वीडियो
इससे पहले राजस्थान के बीकानेर में BSF जवानों ने रेत में पापड़ सेंक कर और अंडा ब्वाइल कर के दिखाया था। जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। BSF के जवानों ने वहां का हाल बताते हुए कहा था कि वहां वर्तमान तापमान 46 से 47 डिग्री सेल्सियस है फिर भी हमारे सैनिक लगातार सीमा की रक्षा करने के लिए सरहद पर गश्त कर रहे हैं। हम उन्हें लू से बचाने के लिए नींबू पानी, जलजीरा और ORS घोल देते रहते हैं।
(जैसलमेर से योगेश गज्जा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
बिना सिर के डेढ़ साल तक जिंदा रहा ये मुर्गा, मरने से पहले मालिक को बना गया करोड़पति