
सोशल मीडिया पर अक्सर हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी खिल्ली उड़ाते नजर आता है। लेकिन इस बार कहानी में थोड़ा ट्विस्ट है क्योंकि इस बार हंसी का पात्र पाकिस्तान नहीं बल्कि हमारा एक और पड़ोसी देश बांग्लादेश बना है। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक ई-रिक्शा पर कई लोग सवार हैं और वह ई-रिक्शा काफी तेजी से सड़क पर रफ्तार भर रही है। अचानक सड़क पर एक मोड़ आता है और वह ई-रिक्शा वहीं सड़क पर ही पलट जाता है।
गड्ढे में जा गिरा ई-रिक्शा
वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ई-रिक्शा में दर्जनों लोग एक साथ बैठे सफर कर रहे हैं। रिक्शा काफी स्पीड में सड़क पर हवा से बातें करता आगे बढ़ रहा है। तभी अचानक से ई-रिक्शा के सामने एक मोड़ आ जाता है। जिससे उस ई-रिक्शा का बैलेंस बिगड़ जाता है और पूरा का पूरा ई-रिक्शा सवारियों समेत पलट जाता है। सभी सवारी ई-रिक्शा समेत एक खाईं में जा गिरते हैं। इ-रिक्शा के गड्ढे में लुढ़कने के बाद कुछ लोग कूदकर अपनी जान बचा वहां से निकल लेते हैं। जबकि कुछ लोग ई-रिक्शा में दबे हुए हैं और वहां से निकलने की जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं लगी।
वीडियो देख लोग हंसते-हंसते हुए लोट-पोट
हालांकि ये हादसा देखने से बेहद ही खतरनाक लग रहा है लेकिन इसे देखने के बाद लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही। इस मजेदार वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @KreatelyMedia नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक साढ़े 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 7400 लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- एक ई-रिक्शा नहीं संभाल सकते, ये देश क्या संभालेंगे। दूसरे ने लिखा- अगर मौलवी साहब ने Centrifugal Force पढ़ाया होता तो यह नहीं होता।
ये भी पढ़ें:
Video: आंख से देख नहीं सकता ये शख्स, नाक और गले से धुन निकालकर दिखाया गजब का टैलेंट
'मोनालिसा तो एकदम हीरोइन बन गई भाई', पहाड़ी ड्रेस में बनाई रील हुई वायरल तो लोगों ने किए ऐसे कमेंट