आज के समय में आपको शायद ही कोई ऐसा मिलेगा जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ना करता हो। कुछ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने मनोरंजन के लिए करते हैं तो वहीं कुछ लोग इसके जरिए फेमस होना चाहते हैं। जो लोग सोशल मीडिया के जरिए फेमस होना चाहते हैं उन्हें इन प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग कंटेंट का वीडियो भी पोस्ट करना पड़ता है। अब कुछ लोग तो समझदार होते हैं जो खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो नहीं बनाते हैं। मगर कुछ लोगों का कंटेंट खतरनाक स्टंट से ही भरा होता है। ऐसा करना इंसान के लिए किस तरह खतरनाक साबित हो सकता है, इसका एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या नजर आया?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक शख्स किसी नदी के किनारे अपना वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। वह भागते हुए आता है और हाथों के जरिए फ्लिप मारने की कोशिश करता है। मगर स्टंट के दौरान उसका सिर जमीन में धंस जाता है। स्टंट तो हो जाता है मगर उसका सिर जमीन से बाहर नहीं निकल पाता है। इसके बाद वह अपना सिर बाहर निकालने के लिए तड़प जाता है। काफी मशक्कत करने के बाद कहीं जाकर उसका सिर बाहर निकलता है। अगर उसका सिर बाहर नहीं निकल पाता तो उसके साथ कुछ भी हो सकता था।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @TheJatKshatriya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 92 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- आज के बाद यह रील नहीं बनाएगा। दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसे लोगों का यही हाल होना चाहिए ताकि रील बनाने का नशा उतर जाए। तीसरे यूजर ने लिखा- यह कीचड़ में कमल खिला रहा था।
ये भी पढ़ें-
देख लो भाइयों ऐसी होती है मार्केटिंग, फोटो देखने के बाद तारीफ करने से खुद नहीं रोक पाओगे
शख्स ने बना डाला सोलर से चलने वाली 7 सीटर बाइक, हर्ष गोयनका ने Video शेयर करते हुए कह दी ये बात