हम सबके लिए शादी का दिन बहुत ही खास होता है। इस दिन हम अपने जीवन के नए अध्याय को शुरू करने जा रहे होते हैं। इस दिन को सफल बनाने के लिए परिवार के लोग महीने भर पहले से ही शादी की तैयारियों में जुट जाते हैं। शादी में कई तरह के रस्म निभाए जाते हैं, इसलिए लोग हर रस्म की तैयारी कर के रखते हैं। शादी के दिन बने हुए मंडप में पंडित जी मंत्र पढ़ते हुए शादी संपन्न कराते हैं। इस दौरान शादी के जोड़े को पंडित जी की बातें और उनके मंत्रों को ध्यान से सुनना होता है। कोई रस्म छूट ना जाए इसलिए दूल्हा और दुल्हन के साथ-साथ पूरे परिवार का ध्यान पंडित जी की तरफ होता है। पंडित जी के अनुसार, ही रस्मों का पालन किया जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी शादी की तस्वीर सामने आई, जिसे देख लोग कहने लगे कि ये शादी हो रही या मजाक।
शादी के मंडप में लूडो खेलते दूल्हे की फोटो हुई वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें यह देखा जा सकता है कि मंडप में बैठे पंडित जी शादी की रस्मों का मंत्र पढ़ रहे हैं। वहीं, दूल्हे राजा का पूरा ध्यान लूडो खेलने में लगा हुआ है। तस्वीर देख यह साफतौर पर कहा जा सकता है कि यह खेल शादी के मंडप में खेला जा रहा है। एक तरफ जहां शादी के रस्मों को निभाया जा रहा, वहीं, दूसरी तरफ दूल्हा लूडो खेलने में मस्त है। उसका पूरा ध्यान अपनी पीली गोटी पर है। जिसके साथ वह अपनी चाल चल रहा है। इसी दौरान दूल्हे राजा की तस्वीर किसी व्यक्ति ने खींच ली और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जो अब तेजी से वायरल हो रही है।
दूल्हे की हरकत पर भड़के लोग
वायरल हो रही इस तस्वीर को देख इंटरनेट की जनता भड़क गई और कमेंट कर दूल्हे और उसके परिजनों को खरी-खोटी सुनाने लगी। लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा - क्या मजाक चल रहा है। शादी हो रही या फिर लूडो खेला जा रहा। कुछ लोगों ने तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए मजेदार कमेंट भी किए हैं। जैसे एक यूजर ने लिखा - शादी तो होती रहेगी लेकिन लूडो बहुत जरूरी है। इस तस्वीर को सोशल साइट एक्स पर @Muskan_nnn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है - भाई की अपनी प्राथमिकताएं हैं। तस्वीर के शेयर किए जाने के बाद इसे अब तक 462.2k व्यूज और 10 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें:
खुद पर हो इतना भरोसा हो तभी करें ऐसी हरकत, खौफनाक करतब दिखाते हुए शख्स का Video हुआ वायरल